नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की जीत पर बधाई के लिए विश्व नेताओं का शुक्रिया अदा किया

By भाषा | Published: May 28, 2019 12:22 AM2019-05-28T00:22:26+5:302019-05-28T00:22:26+5:30

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि वह जल्द उनसे मिलने को इच्छुक हैं।

Narendra Modi thanks world leaders for congratulating on the victory of Lok Sabha elections | नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की जीत पर बधाई के लिए विश्व नेताओं का शुक्रिया अदा किया

नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की जीत पर बधाई के लिए विश्व नेताओं का शुक्रिया अदा किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए उन्हें बधाई देने वाले विश्व नेताओं का शुक्रिया अदा किया। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मोदी को शानदार जीत के लिए बधाई दी थी। मोदी ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘‘ हम दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए एकसाथ काम करेंगे।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्त रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि ‘डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया’ के प्रधानमंत्री किम जेई रयोंग ने भी मोदी को दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने की बधाई दी थी। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने बधाई देते हुए कहा कि मोदी की जीत 1.3 अरब लोगों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करती है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपसी प्रगति के लिए हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने और हमारे लोगों की समृद्धि के लिए एकसाथ काम करने का इच्छुक हूं।’’

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि वह जल्द उनसे मिलने को इच्छुक हैं। न्यूजीलैंड की अपनी समकक्ष जेसिंडा अर्डन से मोदी ने कहा कि वह सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करना जारी रखना चाहते हैं, "कट्टरपंथ और आतंकवाद के खिलाफ हमारी साझा लड़ाई में शामिल है"। प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज को भी कहा कि वह भविष्य में एकसाथ काम करने को इच्छुक है। 

Web Title: Narendra Modi thanks world leaders for congratulating on the victory of Lok Sabha elections