नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, अमित शाह बने मोदी कैबिनेट का हिस्सा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2019 19:12 IST2019-05-30T19:12:00+5:302019-05-30T19:12:00+5:30
नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने शामिल हुए।

नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं.
नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के बने हैं। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई। मोदी के अलावा राजनाथ सिंह और अमित शाह ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने शामिल हुए। थाईलैंड से उसके विशेष दूत जी बूनराच देश का प्रतिनिधित्व किया। इन नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मोदी नीत भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटें जीतकर सत्ता में बहुमत के साथ वापसी की है।