Narendra Modi Oath Taking Ceremony Updates: आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे मनोनीत पीएम मोदी, बैठक में ये नेता शामिल, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 9, 2024 13:58 IST2024-06-09T13:56:22+5:302024-06-09T13:58:29+5:30

Narendra Modi Oath Taking Ceremony Updates: अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया जैसे वरिष्ठ नेताओं को नयी सरकार में मंत्री पद मिलने की पूरी उम्मीद है।

Narendra Modi Oath Taking Ceremony live NDA leaders attended tea meeting at 7 LKM residence PM-designate Narendra Modi third consecutive term today 7-15 pm | Narendra Modi Oath Taking Ceremony Updates: आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे मनोनीत पीएम मोदी, बैठक में ये नेता शामिल, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsNarendra Modi Oath Taking Ceremony Updates:  रवनीत सिंह बिट्टू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की मंत्रिपरिषद के उन नए चेहरों में शामिल हैं।Narendra Modi Oath Taking Ceremony Updates: आज शाम प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के साथ शपथ ले सकते हैं।Narendra Modi Oath Taking Ceremony Updates: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बंदी संजय कुमार हैं।

Narendra Modi Oath Taking Ceremony Updates: दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। एनडीए नेता और मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के आवास 7 एलकेएम पर चाय बैठक में शामिल हुए। मनोनीत पीएम मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बंदी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की मंत्रिपरिषद के उन नए चेहरों में शामिल हैं, जो आज शाम प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के साथ शपथ ले सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया जैसे वरिष्ठ नेताओं को नयी सरकार में मंत्री पद मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश से सांसद जितिन प्रसाद और महाराष्ट्र से सांसद रक्षा खड़से को भी नयी सरकार में मंत्री बनाए जाने का संकेत है।

खड़से ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की कि उन्हें सरकार का हिस्सा बनने के लिए फोन किया गया है। इनमें से कई नेताओं ने नरेन्द्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की। एक सूत्र ने बताया कि निवर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल और किरेन रीजीजू भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के राम मोहन नायडू, चंद्रशेखर पेम्मासानी, जनता दल (सेक्युलर) के ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर के अलावा चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, एच डी कुमारस्वामी और जयंत चौधरी को भी मंत्री पद की शपथ दिलाए जाने की संभावना है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते बिट्टू लोकसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन उनके कद और पंजाब में भाजपा की पकड़ मजबूत करने के प्रयास के मद्देनजर उन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है। तेलंगाना से निर्वाचित सांसद संजय कुमार और जी किशन रेड्डी को नरेन्द्र मोदी के आवास की ओर जाते हुए देखा गया।

वहीं, उनके करीबी सूत्रों ने भी यह बताया कि आज शाम दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर संभावित मंत्रियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। राजग सरकार की मंत्रिपरिषद में मंत्रियों का चयन करते समय भाजपा को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अपने प्रदर्शन को भी ध्यान में रखना होगा, ताकि वह दोबारा वहां अपनी मजबूत पकड़ बना सके।

English summary :
Narendra Modi Oath Taking Ceremony live NDA leaders attended tea meeting at 7 LKM residence PM-designate Narendra Modi third consecutive term today 7-15 pm


Web Title: Narendra Modi Oath Taking Ceremony live NDA leaders attended tea meeting at 7 LKM residence PM-designate Narendra Modi third consecutive term today 7-15 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे