2024 चुनाव में मेरे खिलाफ चेहरा हो सकता है लेकिन 2019 में संभव नहींः नरेंद्र मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2019 08:51 AM2019-03-29T08:51:55+5:302019-03-29T09:18:43+5:30

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपल्बिक भारत टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। यहां पढ़ें उनके साक्षात्कार की प्रमुख बातें...

Narendra Modi Interview before lok sabha elections with republic bharat tv channel | 2024 चुनाव में मेरे खिलाफ चेहरा हो सकता है लेकिन 2019 में संभव नहींः नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार, बैंक खाते और अपने कामकाज पर डिबेट करने का आवाहन किया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले रिपल्बिक भारत चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें जीत का पूरा भरोसा है। कपड़ों पर विपक्षी दलों के सवालों के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि 250 जोड़ी कपड़े 250 करोड़ चुराने से अच्छा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो अपने पीएम पर शक करते हैं उन्हें पहचानना होगा, जो पाक के पीएम की तारीफ करते हैं उन्हें पहचानना होगा। यहां पढ़िए पीएम मोदी के साक्षात्कार की बड़ी बातें।

PM Narendra Modi Interview Highlights

- 2024 में शायद कोई चेहरा उभरकर आए, जो आज कहना कठिन है

- मैं दिल्ली को लुटियन से बाहर ले गया। दिल्ली मुझे स्वीकार करे या नहीं, मैं दिल्ली को देशभर में ले गया

- मोदी का दावा- 2024 में शायद कोई चेहरा उभरकर आए, जो आज कहना कठिन है

- 9 करोड़ टायलेट और 1.25 करोड घर बनवाए क्या वो अडानी-अंबानी थे

- A-SAT पर कांग्रेस में प्राथमिक ज्ञान का अभाव, A-SAT टेस्ट से पहले लंबी ग्लोबल प्लानिंग

- बेरोजगारी पर मोदी का जवाब- जो लोग सड़क बनाने का काम कर रहे हैं क्या उन्हें रोजगार नहीं है

- CJI को हटाने की कोशिश करने वाले लोकतंत्र का ज्ञान न दें

- चुनाव के समय की गर्मी के आधार पर देश नहीं चलता है। घोर विरोधी मेरे साथ चलेंगे।

- सारे ठग इंतजार कर रहे हैं कि सरकार बदले और वो लौटे

- जवानों की बात हो तो मैं अलग कैसे रहता, एयरस्ट्राइक पर पूरी तरह से मेरी नज़र थी

 - मुझपर 250 जोड़ी कपड़े रखने का आरोप लगा, 250 जोड़ी कपड़े 250 करोड़ चुराने से अच्छा

- चौकीदार को लेकर जब उन्होंने हमला किया, मैंने जवाब दिया

- लोगों ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया तो मैंने जवाब दिया। आपने चार गालियां सुनाई, उन्होंने कोई गाली नहीं छोड़ी

- देश स्थिरता चाहता है, 30 सालों के अस्थिरता के बाद देश मांगे स्थिरता

- क्या पाक के खिलाफ पत्ते मैं टीवी पर खोल दूं

- हिन्दुस्तान की एक मांग, आतंक छोड़े पाकिस्तान

- इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस वाले को पाक सौंपे। 26/11 के गुनहगारों को पाकिस्तान हमें सौंपे

- देश को पूर्ण बहुमत की सरकार चाहिए। जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का फैसला किया

- मैं पाकिस्तान के ट्रैप में फंसना नहीं चाहता

- अभिनंदन जब पाक में था, विपक्ष ने अभिनंदन मामले में षडयंत्र रचा। अभिनंदन पर विपक्ष की राजनीति धरी की धरी रह गई

- जो अपने पीएम पर शक करते हैं उन्हें पहचानना होगा, जो पाक के पीएम की तारीफ करते हैं उन्हें पहचानना होगा

- आइए डिबेट हो जाए, बैंक खाते और रोजगार पर, आइए डिबेट हो जाए मेरे कामकाज पर

- मेरी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर सकता। जनता ने विपक्ष के मुंह पर ताला लगाया

- पुलवामा को लेकर मुझपर हमला करने वालों को जनता ने दिया जवाब

- जवानों की बात हो तो मैं अलग कैसे रहता, एयरस्ट्राइक पर पूरी तरह से मेरी नज़र थी

- पुलवामा पर सवाल करने वाले नासमझ हैं, मैंने फौज को प्लान बनाने की खुली छूट दी

- बीजेपी को इस बार 2014 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, कई हिस्सों में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलेगी

- पहले लोग मोदी को नहीं जानते थे, अब देश मोदी को जानता है। राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मसलों पर देश मेरा रुख जानता है।

- देश को पूर्ण बहुमत की सरकार चाहिए। जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का फैसला किया।

- मतदाता केन्द्र में होना चाहिए, फोकस जनता पर होना चाहिए।

 - देश स्थिरता चाहता है, 30 सालों के अस्थिरता के बाद देश मांगे स्थिरता।

- चुनाव के दौरान क्या सरकार गंभीर मुद्दों पर भी नहीं बोल सकती? विपक्ष का अज्ञान बड़ा है।

- A-SAT पर कांग्रेस में प्राथमिक ज्ञान का अभाव, A-SAT टेस्ट से पहले लंबी ग्लोबल प्लानिंग।

- मतदाता केन्द्र में होना चाहिए, फोकस जनता पर होना चाहिए।

Web Title: Narendra Modi Interview before lok sabha elections with republic bharat tv channel