कांग्रेस का आरोप, कहा- अपराधी को संरक्षण, जनता पर अत्याचार, कुछ ऐसी ही है मोदी सरकार

By रामदीप मिश्रा | Published: February 19, 2020 10:56 AM2020-02-19T10:56:12+5:302020-02-19T10:56:12+5:30

कांग्रेस ने कहा है कि अमीर-गरीब के बीच खाई पैदा की जा रही है। मोदी सरकार ये तोहफा लेकर लाई है। बीजेपी की नीतियों में किसान-मजदूर-गरीब-वंचितों के लिए कोई जगह नहीं है।

narendra modi government protection of criminals says congress | कांग्रेस का आरोप, कहा- अपराधी को संरक्षण, जनता पर अत्याचार, कुछ ऐसी ही है मोदी सरकार

सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपराध को संरक्षण दे रही है।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विभाजन की नीति अपनाए हुए है।

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बुधवार (19 फरवरी) को हमला बोला है। उसने सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपराध को संरक्षण दे रही है। साथ ही साथ अमीर और गरीब के बीच खाई पैदा कर रही है। उसका कहना है कि ये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विभाजन की नीति अपनाए हुए है, जिसकी वहस से किसान-मजदूर-गरीब-वंचितों के लिए कोई जगह नहीं है।

कांग्रेस ने बुधवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा, 'अपराधी को संरक्षण, जनता पर अत्याचार। कुछ ऐसी ही है मोदी सरकार। गंभीर अपराधियों का बचाव करना बीजेपी की आदत है। जबकि, देश के संविधान की रक्षा के लिए उठने वाली आवाजों से बीजेपी को नफरत है। ये विभाजनकारी मानसिकता देशहित में नहीं है।'


उसने आगे कहा, 'अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई। मोदी सरकार ये तोहफा लाई। बीजेपी की नीतियों में किसान-मजदूर-गरीब-वंचितों के लिए कोई जगह नहीं है। उसकी सोच सिर्फ अपने उन चुनिंदा अमीर मित्रों तक ही सीमित है, जो बीजेपी के "चुनावी अर्थ तंत्र" को मजबूत करते हैं।'
   
बीते दिन कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाए जाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि सरकार अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों को छिपाने के बाद अब गरीबी को दीवार के पीछे छिपाने का प्रयास कर रही है। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह दावा भी किया था कि सरकार ने देश के आम लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। 

वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा था आज सच सबके सामने है। बीजेपी की पसंदीदा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2020 के लिए भारत का विकास अनुमान 5.4 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है। बीजेपी सरकार आंकड़े छिपाकर लोगों के सामने युद्ध की स्थिति क्यों उत्पन्न करना चाहती है? बीजेपी ने महिलाओं, युवाओं, छात्रों, किसानों, व्यापारियों और आम आदमी के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है।

वल्लभ ने कहा था कि खपत कम होने पर गरीबी बढ़ती है। 2005-2015 के दौरान देश में गरीबी का सबसे ज्यादा उन्मूलन (27.1 करोड़ लोग) हुआ है। इसका श्रेय मनरेगा को दिया गया।

Web Title: narendra modi government protection of criminals says congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे