केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा- राम जन्मभूमि के बाहरी दायरे में नहीं होनी चाहिए मस्जिद, इससे हिन्दू बनेंगे असहिष्णु

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 5, 2018 11:57 IST2018-11-05T11:57:57+5:302018-11-05T11:57:57+5:30

narendra modi cabinet minister uma bharti said mosque should be built near | केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा- राम जन्मभूमि के बाहरी दायरे में नहीं होनी चाहिए मस्जिद, इससे हिन्दू बनेंगे असहिष्णु

उमा भारती नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं। भारती बाबरी मस्जिद गिराये जाने के मामले में आरोपी भी हैं। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार को कहा कि हिंदू दुनिया में 'सर्वाधिक सहिष्णु' लोग हैं लेकिन अयोध्या में राम मंदिर की परिधि में मस्जिद निर्माण की बात उन्हें 'असहिष्णु' बना सकती है. उमा भारती ने इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके साथ अयोध्या में मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि वह ऐसा करके अपनी पार्टी के 'पापों का प्रायश्चित' कर लेंगे.

उमा भारती ने कहा, ''हिंदू विश्व में सबसे सहिष्णु लोग हैं. मैं सभी राजनीतिज्ञों से अपील करती हूं, कृपया अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान के बाहरी दायरे में एक मस्जिद निर्माण की बात करके उन्हें असहिष्णु न बनाएं.'' उन्होंने कहा कि जब पवित्र मदीना नगर में एक भी मंदिर नहीं हो सकता या वेटिकन सिटी में एक भी मस्जिद नहीं हो सकती तो अयोध्या में किसी मस्जिद की बात करना 'अनुचित' होगा.

भारती ने कहा, ''अब यह मात्र जमीन विवाद का एक मामला है, आस्था का नहीं है. यह तय है कि अयोध्या भगवान राम का जन्मस्थान है.'' वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ''हमें इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के समर्थन की जरूरत है. मैं राहुल गांधी सहित सभी नेताओं को आमंत्रित करती हूं कि वे मेरे साथ राममंदिर की आधारशिला रखने के लिए आएं.'' उन्होंने कहा कि ऐसा करके गांधी परिवार के वंशज कांग्रेस के पूर्व के पापों के लिए प्रायश्चित कर सकेंगे जिसने अयोध्या में मंदिर निर्माण में हमेशा 'बाधा' उत्पन्न की है.

उमा भारती ने कहा, ''यदि वे कहें कि राममंदिर का निर्माण केवल मेरे मृत शरीर पर होगा तो वह भी स्वीकार है.'' 1990 के दशक में राम जन्मभूमि आंदोलन में हिस्सा ले चुकीं उमा भारती ने कहा कि वे राममंदिर निर्माण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. 

'अभी नहीं तो 50 साल तक नहीं बना पाएगा राम मंदिर'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सरदार पटेल की मूर्ति के तर्ज पर राम की मूर्ति बनाने की मंशा जाहिर की है। (लोकमत ग्राफिक्स)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सरदार पटेल की मूर्ति के तर्ज पर राम की मूर्ति बनाने की मंशा जाहिर की है। (लोकमत ग्राफिक्स)
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उठ रहे अलग अलग स्वरों के बीच प्रयागराज से लोकसभा सांसद श्यामा चरण गुप्त ने आज कहा कि यह प्रकरण (राम मंदिर) बहुत दिनों से चला आ रहा है और आज बहुमत, जनसमर्थन हमारे पास होने के बावजूद अगर मंदिर नहीं बन पाया तो अगले 50 साल तक नहीं बन पाएगा.

गुप्त ने कहा कि ऐसा इसलिए, क्योंकि यह माहौल फिर 50 साल बाद बनेगा. गुप्त ने कहा, ''मैं मानता हूं कि यह (राम मंदिर) सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनाया जाए या फिर कानून लाकर बनाया जाए. 1992 के 25 साल बाद यह माहौल बना है और इसके बाद यह माहौल अगले 50 साल में बनेगा.'' उन्होंने कहा, ''राम मंदिर को लेकर उठे हालात से कई लोग खुश हैं, कई लोग ताने देते हैं और कई लोग मन ही मन कुढ़ते हैं. असली हिंदुत्व की भावना रखने वाले लोग चाहते हैं राम मंदिर बने. मैं भी चाहता हूं कि मंदिर बन जाए तो बहुत अच्छा हो.''

Web Title: narendra modi cabinet minister uma bharti said mosque should be built near

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे