नागपुर: एयरपोर्ट के आसपास शादी, बर्थडे पार्टी या किसी जश्न में लेजर बीम लाइट का इस्तेमाल पड़ेगा महंगा, दर्ज होगी FIR, एटीसी भेजेगा रिपोर्ट

By वसीम क़ुरैशी | Published: March 22, 2022 02:28 PM2022-03-22T14:28:31+5:302022-03-22T14:36:03+5:30

नागपुर के एयरपोर्ट पर बीते 6 माह में कम से कम चार बार लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान विमानों के पायलटों को लेजर लाइट की तेज रोशनी की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

Nagpur: Use of laser beam light in marriage, birthday party or any celebration around airport not allowed, FIR may registered | नागपुर: एयरपोर्ट के आसपास शादी, बर्थडे पार्टी या किसी जश्न में लेजर बीम लाइट का इस्तेमाल पड़ेगा महंगा, दर्ज होगी FIR, एटीसी भेजेगा रिपोर्ट

नागपुर एयरपोर्ट के आसपास लेजर बीम लाइट का इस्तेमाल अब पड़ेगा महंगा

Highlightsनागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान लेजर लाइट की तेज रोशनी से दिक्कत।शिकायतों के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन के प्रस्ताव पर पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

नागपुर: डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल के रनवे पर लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान बीते 6 माह में चार बार विमानों के पायलटों की आंखें लेजर लाइट की तेज रोशनी से चौंधिया गईं. इसकी शिकायतों के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुलिस को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के सेक्शन 4 के तहत कार्रवाई संबंधी प्रस्ताव दिया था. इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.

बताया गया है कि एयरपोर्ट के आसपास शादी, बर्थडे पार्टी या अन्य किसी जश्न में इस्तेमाल होने वाली लेजर बीम लाइट, जो आकाश पर बिखेरी जाती हैं, इससे विमान के पायलट दिक्कत में आ जाते हैं. सूत्रों ने बताया कि कई दफा ऐसी लाइट शरारत के तौर पर फ्लैश की जाती है.

बड़े हादसे का सबब बन सकती है ये जगमगाहट

विमान के पायलट को खासकर लैंडिंग के दौरान रनवे पर लास्ट 5 नॉटिकल माइल पर एयरक्राफ्ट को सेंटर अलाइन करना होता है. इस दौरान विमान के कॉकपिट पर कोई लेजर लाइट मारी जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है. किसी का जश्न या शरारत विमान में सवार लोगों की जान के लिए खतरा बन सकती है.

ये भी हैं बाधाएं

दीपावली में छोड़े जाने वाले रॉकेट
- विज्ञापन के लिए बड़े गुब्बारे. हालांकि इनके लिए अनुमति ली जाती है. हवा तेज होने पर ये स्थिर नहीं रहते और हेलिकॉप्टर के लिए घातक हो सकते हैं, इसलिए किसी हेलिकॉप्टर के एयरपोर्ट पर लैंड करने के पूर्व इसके पायलट के लिए ऐसे गुब्बारे के संबंध में नोटिस जारी किया जाता है.
- हाई राईज बिल्डिंग से भी पायलटों को दिक्कत होती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऐसी इमारतों का सर्वे किया है. इसमें विमानतल के सामने की ओर वर्धा रोड पर एक इमारत का मसला अभी भी डीजीसीए में लंबित बताया गया है.
- धुआं भी विजिबिलिटी के लिए दिक्कत बन सकता है. एयरपोर्ट के आसपास यदि बड़े पैमाने पर कोई ऐसी चीज जल रही है जिससे काफी ऊपर तक धुआं उठ रहा है तो ये पायलट के विजिबिलिटी पर असर डाल सकता है.

कौन करेगा शिकायत

लेजर लाइट से दिक्कत में पड़ने पर विमान चालक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचित करेगा. एटीसी एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) को जानकारी देगा और एओसीसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा.

Web Title: Nagpur: Use of laser beam light in marriage, birthday party or any celebration around airport not allowed, FIR may registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे