नगालैंड:विपक्षी एनपीएफ के सत्तारूढ गठबंधन में शामिल होने की इच्छा पर भाजपा से परामर्श करेगा एनडीपीपी
By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:48 IST2021-07-20T22:48:10+5:302021-07-20T22:48:10+5:30

नगालैंड:विपक्षी एनपीएफ के सत्तारूढ गठबंधन में शामिल होने की इच्छा पर भाजपा से परामर्श करेगा एनडीपीपी
दीमापुर, 20 जुलाई राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी) ने राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा बनने की विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की इच्छा के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी से परामर्श करने का मंगलवार को फैसला किया।
एनडीपीपी की एक बैठक में मंगलवार को यह फैसला लिया गया कि वह इस विषय (एनपीएफ के प्रस्ताव को) आगे ले जाने से पहले अपने गठबंधन साझेदार भाजपा से परामर्श करेगी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में मुख्य विपक्षी एनपीएफ ने इस पूर्वोत्तर राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया था, ताकि राज्य में विपक्ष रहित विधानसभा हो जिससे केंद्र और नगा राजनीतिक समूहों के बीच जटिल नगा राजनीतिक मुद्दे का शीघ्र समाधान निकल सके।
भाजपा नगालैंड गठबंधन सरकार में एनडीपीपी की साझेदार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।