Nagaland Assembly Elections 2023: कुल 183 उम्मीदवार 59 सीट पर करेंगे मुकाबला, जानें कब है मतदान और मतगणना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2023 02:49 PM2023-02-11T14:49:16+5:302023-02-11T14:50:27+5:30

Nagaland Assembly Elections 2023: बीस से अधिक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। मतों की गिनती दो मार्च को होगी।

Nagaland Assembly Elections 2023 Total 183 candidates will contest 59 seats know when is voting and counting | Nagaland Assembly Elections 2023: कुल 183 उम्मीदवार 59 सीट पर करेंगे मुकाबला, जानें कब है मतदान और मतगणना

16 उम्मीदवारों ने शुक्रवार शाम तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली।

Highlightsमुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी. शशांक शेखर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।225 नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमें से 25 अवैध पाए गए।16 उम्मीदवारों ने शुक्रवार शाम तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली।

Nagaland Assembly Elections 2023: नगालैंड विधानसभा की 59 सीटों के लिए चुनाव मैदान में कुल 183 उम्मीदवार हैं और उनमें सिर्फ चार महिला उम्मीदवार हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी. शशांक शेखर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 

उम्मीदवारी का नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद शेखर ने संवाददाताओं से कहा कि एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कझेतो किनिमी ने जुनहेबोतो जिले की अकुलुतो विधानसभा सीट पर बिना चुनाव लड़े जीत हासिल की है। किनिमी के खिलाफ कोई अन्य उम्मीदवार नहीं होने से उनकी निर्विरोध जीत हुई है।

उन्होंने कहा कि 225 नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमें से 25 अवैध पाए गए जबकि 16 उम्मीदवारों ने शुक्रवार शाम तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। सत्तारूढ़ एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, भाजपा 20 सीटों पर, कांग्रेस 23 सीटों पर जबकि एनपीएफ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

लोक जन शक्ति (लोजपा-रामविलास) 15 सीटों पर, एनपीपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 12-12 सीटों पर तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नौ सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) सात सीटों पर, राष्ट्रीय जनता दल तीन और भाकपा एवं राइजिंग पीपुल्स पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), भाजपा, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), जनता दल यूनाईटेड, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) राइजिंग पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समेत 13 दलों ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं।

Web Title: Nagaland Assembly Elections 2023 Total 183 candidates will contest 59 seats know when is voting and counting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे