नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023ः एनडीपीपी और भाजपा में गठबंधन, जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2022 01:46 PM2022-07-27T13:46:15+5:302022-07-27T13:46:58+5:30

Nagaland Assembly Elections 2023: एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आयी थी और वह 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए भाजपा को राजी करने में सफल रही थी जो तत्कालीन सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की सहयोगी थी।

Nagaland Assembly Elections 2023 NDPP fight 40 and BJP 20 seats Alliance total seats 60 | नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023ः एनडीपीपी और भाजपा में गठबंधन, जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव

दोनों दलों ने एनपीपी के दो तथा जदयू के एक एवं एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार बनायी।

Highlightsएनडीपीपी 40 सीटों पर और भाजपा 20 सीटों पर चुनाव में उतरी थी।निर्वाचन क्षेत्र में उनके बीच मैत्री मुकाबला नहीं होगा।नगालैंड विधानसभा में कुल 60 सीट हैं।

कोहिमाः  सभी राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाते हुए सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2023 में मिलकर नगालैंड विधानसभा चुनाव लड़ने की मंगलवार को पुन: पुष्टि की।

 

 

दोनों दलों की ओर से जारी संयुक्त बयान के अनुसार एनडीपीपी विधानसभा की 40 तथा भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में उनके बीच मैत्री मुकाबला नहीं होगा। नगालैंड विधानसभा में कुल 60 सीट हैं।

एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आयी थी और वह 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए भाजपा को राजी करने में सफल रही थी जो तत्कालीन सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की सहयोगी थी। तब एनडीपीपी 40 सीटों पर और भाजपा 20 सीटों पर चुनाव में उतरी थी।

एनडीपीपी ने तब 18 और भाजपा ने 12सीटें जीती थी। इन दोनों दलों ने एनपीपी के दो तथा जदयू के एक एवं एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार बनायी। इस तरह राज्य में एनपीएफ के 15 साल के शासनकाल का खत्मा हुआ था। 

Web Title: Nagaland Assembly Elections 2023 NDPP fight 40 and BJP 20 seats Alliance total seats 60

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे