'मेरे पिता ने आडवाणी का रथ रोका था तो मैं मोदी का रथ रोकूंगा', तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

By एस पी सिन्हा | Published: June 8, 2023 07:51 PM2023-06-08T19:51:58+5:302023-06-08T19:51:58+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने आडवाणी जी का रथ रोका था। नीतीश जी के नेतृत्व में हम मोदी जी का रथ रोकेंगे।

'My father stopped Advani's chariot, so I will stop Modi's chariot', Tejashwi Yadav announces | 'मेरे पिता ने आडवाणी का रथ रोका था तो मैं मोदी का रथ रोकूंगा', तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

'मेरे पिता ने आडवाणी का रथ रोका था तो मैं मोदी का रथ रोकूंगा', तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रहीबिहार के डिप्टी सीएम ने राजधानी पटना में गुरुवार को बुनकर अंसारी सम्मेलन को संबोधित कियाआरजेडी नेता ने कहा, हमलोग एक हो गए तो मोदी हो या कोई और टिकने नहीं देंगे

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में गुरुवार को बुनकर अंसारी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पिता ने आडवाणी जी का रथ रोका था और वो मोदी जी का रथ रोकेंगे। उन्होंने कहा कि हम बुनकर अंसारी समाज के साथ खड़े हैं। जो हमारे पिता ने काम किया उस काम को हम आगे बढ़ाएंगे। बुनकरो के हित में सरकार काम करेगी। देश में एक तानाशाह बैठा है जो हुकुम देता है उसको निभाया जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है। संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही। मेक इन इण्डिया, सबको घर देंगे, किसानों के साथ कई वादे हुए एक भी वादे पूरे नहीं हुए। हम मुद्दे की बात करते हैं ये हिन्दू मुस्लमान की बात करते हैं। ये जहर बोने का काम करते हैं। ये देश किसी के बाप का नहीं। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे कि वोटिंग का अधिकार खत्म कर देंगे। कोई चाह लेगा किसी को भगा दे, ये किसी के बाप में हिम्मत नहीं की महागठबंधन सरकार रहते किसी को भगा दिया जाए। 

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने आडवाणी जी का रथ रोका था। नीतीश जी के नेतृत्व में हम मोदी जी का रथ रोकेंगे। कर्नाटक में हार रहे थे तो हनुमान जी याद आने लगे। हारने लगे तो नफरत कराने लगे। पीएम इस तरह के बयान दे रहे थे। हम तो पहले ही बोले थे बजरंगबली भाजपा से नाराज हैं। 

तेजस्वी ने कहा कि यहां भी लोगों ने बिहारशरीफ और सासाराम में दंगा फैलाने का काम किया। समय रहते नीतीश जी ने संभाल लिया। हमलोग कुछ नहीं होने देंगे। हमलोग एक हो गए तो मोदी हो या कोई और टिकने नहीं देंगे। किसी भी बाहर वाले की बातों में आप न आएं।
 
तेजस्वी ने कहा कि ये लोग विकास के बदले सिर्फ नाम बदल रहे हैं। मुगल गार्डन का नाम बदल देना है, बख्तियारपुर का भी नाम बदलने की तैयारी थी। लेकिन नीतीश जी ने रोक लिया। आप साथ रहें, हम आपके लिए हम काम करते रहेंगे।

Web Title: 'My father stopped Advani's chariot, so I will stop Modi's chariot', Tejashwi Yadav announces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे