मुंबई: गहनों की दुकान पर लुटेरों ने गोलीबारी की, दुकान मालिक की हत्या कर आभूषण लूटे
By भाषा | Updated: June 30, 2021 14:52 IST2021-06-30T14:52:43+5:302021-06-30T14:52:43+5:30

मुंबई: गहनों की दुकान पर लुटेरों ने गोलीबारी की, दुकान मालिक की हत्या कर आभूषण लूटे
मुंबई, 30 जून मुंबई के उपनगर दहिसर में तीन हथियारबंद लुटेरों ने बुधवार को गहनों की एक दुकान पर गोलीबारी करके वहां से सोने के गहने लूट लिए। लुटेरों ने दुकान के मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने ग्यारह बजे की है। स्कूटर पर सवार तीन व्यक्ति गावडे नगर स्थित दुकान में दाखिल हुए और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने दुकान के मालिक विकास पांडे (48) के सिर में गोली मारी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद लुटेरे गहने लेकर स्कूटर पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
अधिकारी ने बताया कि दुकान मालिक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।