मुंबई : चर्च में नाबालिग के यौन उत्पीड़न के दोषी पादरी को उम्रकैद

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:02 IST2021-12-29T19:02:27+5:302021-12-29T19:02:27+5:30

Mumbai: Prisoner convicted of sexually assaulting minor in church gets life imprisonment | मुंबई : चर्च में नाबालिग के यौन उत्पीड़न के दोषी पादरी को उम्रकैद

मुंबई : चर्च में नाबालिग के यौन उत्पीड़न के दोषी पादरी को उम्रकैद

मुंबई, 29 दिसंबर उपनगरीय क्षेत्र दादर में 2015 में 13 साल के बच्चे का यौन उत्पीड़न करने के दोषी पादरी को विशेष अदालत ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

विशेष न्यायाधीश सीमा जाधव ने आरोपी पादरी जॉनसन लॉरेंस को यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत दोषी पाया।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, अगस्त से नवंबर 2015 के बीच पादरी ने दो बार नाबालिग बच्चे का यौन उत्पीड़न किया।

पुलिस को दिए गए बयान ने किशोर ने बताया कि वह 27 नवंबर, 2015 को अपने भाई के साथ दादर के शिवाजी नगर इलाके में स्थित चर्च गया था। प्रार्थना के बाद आरोपी ने एक बक्सा रखने के लिए पीड़ित को अंदर बुलाया और दरवाजा बंद करके उसका यौन उत्पीड़न किया।

बच्चे ने आरोप लगाया कि पादरी ने कुछ महीने पहले भी उसके साथ ऐसा ही किया था।

पीड़ित बच्चे ने मजिस्ट्रेट के समक्ष भी यही बयान दिया।

विशेष लोक अभियोजक वीणा शेलार ने बताया कि इस मुकदमे में कम से कम नौ लोगों की गवाही हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Prisoner convicted of sexually assaulting minor in church gets life imprisonment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे