मुंबई में देर रात यात्रा करने वालों को तोहफा, नववर्ष की पूर्व संध्या पर चार विशेष लोकल ट्रेन का परिचालन, जानें क्या है टाइम टेबल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2022 02:16 PM2022-12-29T14:16:41+5:302022-12-29T14:17:49+5:30

मध्य रेलवे ने कहा कि दो विशेष उपनगरीय रेलगड़ियों का परिचालन मुख्य लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से कल्याण स्टेशन के बीच होगा, जबकि बाकी दो ट्रेन का परिचालन हार्बर लाइन पर सीएसएमटी से पनवेल के बीच होगा।

mumbai local train Gift late night commuters four special trains will operate New Year 2023 Eve know what time table | मुंबई में देर रात यात्रा करने वालों को तोहफा, नववर्ष की पूर्व संध्या पर चार विशेष लोकल ट्रेन का परिचालन, जानें क्या है टाइम टेबल

ट्रेन पनवेल से देर रात डेढ़ बजे रवाना होगी और देर रात दो बजकर 50 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी।

Highlights31 दिसंबर 2022 और एक जनवरी 2023 की दरमियानी रात मुख्य लाइन पर विशेष ट्रेन रात एक बजकर 30 मिनट पर सीएसएमटी से रवाना होगी।दूसरी ट्रेन रात एक बजकर 30 मिनट पर कल्याण से रवाना होगी और सीएसएमटी रात तीन बजे पहुंचेगी।ट्रेन पनवेल से देर रात डेढ़ बजे रवाना होगी और देर रात दो बजकर 50 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी।

मुंबईः मध्य रेलवे ने बुधवार को बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर मुंबई में देर रात यात्रा करने वालों की सहूलियत के लिए वह चार विशेष लोकल ट्रेन का परिचालन करेगा।

मध्य रेलवे ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि दो विशेष उपनगरीय रेलगड़ियों का परिचालन मुख्य लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से कल्याण स्टेशन के बीच होगा, जबकि बाकी दो ट्रेन का परिचालन हार्बर लाइन पर सीएसएमटी से पनवेल के बीच होगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक 31 दिसंबर 2022 और एक जनवरी 2023 की दरमियानी रात मुख्य लाइन पर विशेष ट्रेन रात एक बजकर 30 मिनट पर सीएसएमटी से रवाना होगी और देर रात तीन बजे कल्याण पहुंचेगी, जबकि दूसरी ट्रेन रात एक बजकर 30 मिनट पर कल्याण से रवाना होगी और सीएसएमटी रात तीन बजे पहुंचेगी।

मध्य रेलवे ने बताया कि हार्बर लाइन पर विशेष ट्रेन रात एक बजकर 30 मिनट पर सीएसएमटी से रवाना होगी और देर रात दो बजकर 50 मिनट पर पनवेल पहुंचेगी, इसी प्रकार दूसरी विशेष ट्रेन पनवेल से देर रात डेढ़ बजे रवाना होगी और देर रात दो बजकर 50 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी। विज्ञप्ति के मुताबिक इन विशेष ट्रेन का सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा। इससे पहले पश्चिमी रेलवे ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर चर्चगेट और विरार रेलवे स्टेशनों के बीच आठ विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की थी।

Web Title: mumbai local train Gift late night commuters four special trains will operate New Year 2023 Eve know what time table

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे