एक करोड़ टीका लगाने वाला पहला जिला बना मुंबई, 507 स्थलों पर चलाया जा रहा है टीकाकरण अभियान

By दीप्ती कुमारी | Published: September 4, 2021 01:22 PM2021-09-04T13:22:58+5:302021-09-04T13:30:24+5:30

कोविन ऐप के अनुसार 1 करोड़ टीका लगाने वाला देश का पहला जिला मुंबई बन गया । हालांकि मुंबई में कोरोना संक्रमण के आकड़ों की संख्या भी बढ़ रही है ।

mumbai becomes first district to administer 1 crore covid vaccine dose | एक करोड़ टीका लगाने वाला पहला जिला बना मुंबई, 507 स्थलों पर चलाया जा रहा है टीकाकरण अभियान

फोटो - 1 करोड़ वैक्सीन लगाने वाला पहला जिला बना मुंबई

Highlightsमुंबई में अबतक 1,00,63,497 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी हैवहीं 27,88,363 लोगों को दोनों खुराक मिली चुकी हैमुंबई में एक दिन में कोरोना के 422 नए मामले दर्ज किए गए हैं

मुंबई : मुंबई अब देश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां एक करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है । को-विन पोर्टल पर अपलोड किए गए आंकड़ों के अनुसार, मुंबई ने 1,00,63,497 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी है, इनमें से 72,75,134 को पहली खुराक मिली है, जबकि 27,88,363 को दोनों मिली चुकी है । 

पोर्टल से पता चलता है  कि मुंबई जिले में 507 स्थलों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । इनमें से 325 सरकारी केंद्र हैं जबकि 182 निजी अस्पतालों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं । पिछले 30 दिनों में 27 अगस्त को सबसे ज्यादा 1,77,017 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया । इसके बाद 21 अगस्त को  1,63,775 खुराक और 23 अगस्त को 1,53,881 लोगों को खुराक दी गईं । 

इस बीच, मुंबई में  शुक्रवार को कोरोना के 422 नए  मामले दर्ज किए, जो पिछले दिनों के मुकाबले अधिक थे । बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि नए मामलों को मिलाकर कुल सक्रमितों का आकड़ा  7,45,434 हो गया जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,987 हो गई ।  1 और 2 सितंबर को शहर में क्रमशः 416 और 441 कोविड -19 मामले दर्ज किए थे ।

16 अगस्त को 190 संक्रमण दर्ज करने के बाद से मुंबई में कोविड -19 मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है । बीएमसी अधिकारी के अनुसार, मुंबई में 3,532 सक्रिय कोविड -19 मामले बचे हैं ।

इस साल मुंबई में 4 अप्रैल को सबसे अधिक प्रतिदिन मामले 11,163 दर्ज किए गए थे जबकि 1 मई को महामारी की दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक 90 मौतें दर्ज की गईं ।
 

Web Title: mumbai becomes first district to administer 1 crore covid vaccine dose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे