मुंबई : कैंसर रोगियों के परिजनों के लिए म्हाडा की ओर से 100 फ्लैट सौंपे जाएंगे
By भाषा | Updated: March 26, 2021 00:12 IST2021-03-26T00:12:20+5:302021-03-26T00:12:20+5:30

मुंबई : कैंसर रोगियों के परिजनों के लिए म्हाडा की ओर से 100 फ्लैट सौंपे जाएंगे
मुंबई, 25 मार्च महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि टाटा मेमोरियर सेंटर में कैंसर का इलाज करानेवाले रोगियों के परिजनों के लिए महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की ओर से अस्पताल को 100 फ्लैट सौंपे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इन फ्लैटों में अस्पताल में उपचार करा रहे रोगियों के परिजन उपचार के समय तक रह पाएंगे।
मंत्री ने कहा कि प्रत्येक फ्लैट 300 वर्ग फुट का है और इससे रोगियों के परिजनों के सड़कों पर रहने जैसी समस्या में कमी आएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।