Punjab: लुधियाना में बहुमंजिला फैक्ट्री भरभरा कर गिरी, 1 की मौत; बचाव कार्य जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 12:16 IST2025-03-09T12:12:42+5:302025-03-09T12:16:25+5:30

Ludhiana: पंजाब के लुधियाना में बहुमंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है जिसके लिए एनडीआरफ की टीमें तैनात की गई है

Multi-storey factory collapses in Ludhiana Punjab one person dead rescue operations underway | Punjab: लुधियाना में बहुमंजिला फैक्ट्री भरभरा कर गिरी, 1 की मौत; बचाव कार्य जारी

Punjab: लुधियाना में बहुमंजिला फैक्ट्री भरभरा कर गिरी, 1 की मौत; बचाव कार्य जारी

Punjab: लुधियाना के ‘फोकल प्वाइंट’ इलाके में शनिवार देर शाम एक कपड़ा फैक्टरी की बहुमंजिला इमारत ढह गई जिससे एक श्रमिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में फंसे छह मजदूरों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीम ने बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि इन मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि मृतक श्रमिक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मलबे में अभी कोई फंसा है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि एक श्रमिक को पहले ही बचा लिया गया था और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम ‘फोकल प्वाइंट’ के फेज-8 इलाके में घटी।

प्रारंभ में मलबे में सात कार्मिक फंसे हुए थे। एक चश्मदीद के अनुसार ,इस इमारत के ढहने से पहले जोरदार आवास सुनायी दी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दो दल, पुलिस, अग्निशमन विभाग और फैक्टरी के विभाग एवं नगर निगम की अन्य टीम बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फंसे हुए श्रमिकों को बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को बचाव अभियान के पूरा होने तक मौके पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं। उनके अनुसार, नगर निगम और अग्निशमन विभाग को भी वहां चौबीसों घंटे अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

Web Title: Multi-storey factory collapses in Ludhiana Punjab one person dead rescue operations underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे