मुगलसराय-इलाहाबाद की तीसरी लाइन को इस सप्ताह मिल सकती है रेल बोर्ड की मंजूरी : गोयल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 18, 2018 08:22 PM2018-06-18T20:22:48+5:302018-06-18T20:22:48+5:30

संवाददाताओं से बातचीत में गोयल ने कहा , ‘‘ इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच तीसरी लाइन की योजना है। मैंने रेलवे बोर्ड से इसे इसी सप्ताह मंजूरी देने को कहा है जिससे इस पर जल्द काम शुरू किया जा सके।

Mughalsarai-Allahabad's third line can be got this year: Railway Board's approval: Goyal | मुगलसराय-इलाहाबाद की तीसरी लाइन को इस सप्ताह मिल सकती है रेल बोर्ड की मंजूरी : गोयल

मुगलसराय-इलाहाबाद की तीसरी लाइन को इस सप्ताह मिल सकती है रेल बोर्ड की मंजूरी : गोयल

नयी दिल्ली , 18 जून (भाषा) इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच तीसरी रेल लाइन को इस सप्ताह रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल सकती है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज यह जानकारी दी। इसके लिए लंबी समय से मांग की जा रही है। गोयल ने कहा कि भारतीय रेल नेटवर्क के कई खंड ऐसे हैं जिनपर अत्यधिक बोझ है और मुगलसराय उनमें से एक है। 

यहां संवाददाताओं से बातचीत में गोयल ने कहा , ‘‘ इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच तीसरी लाइन की योजना है। मैंने रेलवे बोर्ड से इसे इसी सप्ताह मंजूरी देने को कहा है जिससे इस पर जल्द काम शुरू किया जा सके।’’ तीसरी लाइन से मुगलसराय - हावड़ा मार्ग पर भीड़भाड़ कम हो सकेगी। 

अधिकारियों ने कहा कि इलाहाबाद - मुगलसराय मार्ग पर रोजाना 250 से 350 ट्रेनें चलती हैं जिससे यह देश का सबसे व्यस्त मार्ग है। रोजाना करीब 200 यात्री रेलगाड़ियों और 200 मालगाड़ियां मुगलसराय स्टेशन से गुजरती हैं। वहां से रोजाना 13,000 से 15,000 लोग यात्रा करते हैं। 

मंत्री ने कहा कि हमने सभी जोन से कहा है कि वे बुनियादी ढांचा उन्नयन में आने वाली सभी अड़चनों को दूर करें , जिससे रेलवे बोर्ड मिशन के आधार पर काम कर सके और ऐसी सभी परियोजनाओं पर काम शुरू हो सके। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Mughalsarai-Allahabad's third line can be got this year: Railway Board's approval: Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे