MSBSHSE SSC Results 2018 Mahresults.nic.in: कुछ देर में जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का नतीजा, यहां करें चेक

By धीरज पाल | Published: June 8, 2018 12:20 PM2018-06-08T12:20:18+5:302018-06-08T12:20:18+5:30

MSBSHSE SSC Result 2018: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) बोर्ड ने कक्षा 10वीं (MH SSC Result 2018) के रिजल्ट कुछ देर बाद जारी किए जाएंगे। ताजा खबरों के मुताबिक रिजल्ट 1 बजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट Mahahsscboard.in, mahresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री करेंगे।

MSBSHSE SSC Results 2018: Check mahresults.nic.in & mahahsscboard.in for Maharashtra Board Class 10 SSC Result shortly | MSBSHSE SSC Results 2018 Mahresults.nic.in: कुछ देर में जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का नतीजा, यहां करें चेक

Maharashtra Board SSC Results 2018 | MSBSHSE SSC Result 2018 | MH 10th Result 2018 | Mahresults.nic.in

महाराष्ट्र, 8 जून: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) बोर्ड ने कक्षा 10वीं ( MH SSC Result 2018) के रिजल्ट 1 घंटे बाद जारी किए जाएंगे। महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board SSC Result 2018) के छात्रों को बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के छात्र रिजल्ट के समय को लेकर परेशान न हो। रिजल्ट अपने तय सयम पर जारी किया जाएगा। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा आज दोपहर 1 बजे किया जाएगा। इसके लिए राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेस कॉंफ्रेंस के लिए कार्यालय पहुंच गए हैं। कुछ ही देर बाद 10वीं ॉ रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।  छात्र अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट Mahahsscboard.in, mahresults.nic.in पर देख सकते हैं। वहीं, बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट पिछले कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया था। 

साल 2018 में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई और 24 मार्च को समाप्त हो गईं। इस साल लगभग 17 लाख छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्टेशन कराया था। साल 2017 में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में कुल 89 फीसदी छात्र पास हुए थे और साल 2016 में 86  फीसदी छात्र पास हुए थे।  

ऐसे जांचे महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (MSBSHSE SSC Results 2018) कक्षा के परिणाम  
1. छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in को लॉग इन कर लें।
2. लॉग इन के बाद छात्र साइट के होम पेज पर (Maharashtra ssc result 2018 / MH class 10 Result 2018) का लिंक होगा। 
3.  महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं  के छात्र (MH SSC Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
4. अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें।
5. सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट (MSBSHSE Result 2018) पेज पर आ जाएगा।  

SMS से देखें SSC 10th के नतीजे 
महाराष्ट्र बोर्ड MHSSC 10वीं के छात्र बीएसनल मोबाइल द्वारा रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर MHSSC लिखना है और उसके बाद  57766 नंबर पर भेज दें। कुछ देर बाद यह नतीजे आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा। 
 

English summary :
MSBSHSE SSC Result 2018: Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) MH Class 10th/SSC results 2018 Maharashtra Board is likely to be declared soon today on 8th June on mahahsscboard.in & mahresults.nic.in. Students who appeared in Maharashtra SSC examination 2018 can now have a sign of relief and can plan for their future from today as the Maharashtra Board SSC Result 2018 / MSBSHSE SSC Result 2018/ MSBSHSE Result 2018 will be available soon for the students on mahresults.nic.in.


Web Title: MSBSHSE SSC Results 2018: Check mahresults.nic.in & mahahsscboard.in for Maharashtra Board Class 10 SSC Result shortly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे