नई दिल्ली, 31 अगस्तः वित्तमंत्री अरुण जेटली के हालिया इंटरव्यू पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताते हुए कांग्रेस ने कहा है कि उन्हें अपना प्रोफेशन बदलने के बारे में विचार करना चाहिए। गुरुवार को ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें कहा गया है कि कैसे हिंदी और अंग्रेजी के इंटरव्यू में एक ही सवाल दोहराए गए। इंटरव्यू में अरुण जेटली दोनों भाषाओं में एक ही तरह से जवाब देते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने इंटरव्यू स्क्रिप्टेड होने का दावा किया है। बता दें कि एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में अरुण जेटली ने राफेल सौदे से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे और राहुल गांधी के ऊपर सवाल उठाए थे।
दूसरी तरफ राहुल गांधी ने अरुण जेटली से राफेल मामले में संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग की है। उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि जेटली के ‘बॉस’ ने जेपीसी के लिए मना कर दिया क्योंकि वो जनता का सामना करने को लेकर डरे हुए हैं।
जेपीसी पर जवाब के लिए जेटली को दी गई 24 घंटे की ‘‘समयसीमा’’ खत्म होने के बाद गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय जेटली जी, मुझे लगता है कि आपके बॉस ने ‘ग्रेट राफेल रॉबरी’ पर जेपीसी गठित करने से मना कर दिया? छिपाने के लिए बहुत कुछ है, इतना डरे हैं कि लोगों का सामना नहीं कर सकते। मुझे ऐसा लगता है...।’’ इससे कुछ घंटे पहले गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘प्रिय जेटली जी, राफेल की जांच के लिए जेपीसी के गठन के संदर्भ में आपकी समयसीमा खत्म होने में छह घंटे बचे हैं।’’