एमपीएससी अभ्यर्थी आत्महत्या मामला: भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की
By भाषा | Updated: July 5, 2021 15:52 IST2021-07-05T15:52:46+5:302021-07-05T15:52:46+5:30

एमपीएससी अभ्यर्थी आत्महत्या मामला: भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की
नागपुर, पांच जुलाई भाजपा के राज्य सभा सदस्य संभाजी छत्रपति ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के एक अभ्यर्थी के कुछ दिन पहले पुणे में आत्महत्या करने को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की। साथ ही, कहा कि राज्य सरकार को परीक्षा की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शीघ्र ही एक समाधान तलाशना चाहिए ताकि योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जा सके।
गौरतलब है कि एमपीएससी की 2019 की परीक्षा में प्रारंभिक (पीटी) एवं मुख्य (मेन) परीक्षाएं उत्तीर्ण कर कर चुके स्वप्निल लोनकर नाम के अभ्यर्थी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते साक्षात्कार में देरी होने पर 30 जून को अपने घर में फंदा लगाकर कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
भाजपा नेता ने यहां संवाददाता सम्मेलन में राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘यदि आप एमपीएससी की परीक्षाएं आयोजित करा रहे हैं तो चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त करें। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह व्यक्ति दो साल से साक्षात्कार का इंतजार कर रहा था। इस स्थिति के लिए यह सरकार और पिछली सरकार जिम्मेदार है।’’
मराठा कोटा मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इस पर कुछ सकारात्मक कदमों की घोषणा करनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।