सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर फिर से पथराव, एएसपी हुए घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 18, 2018 07:41 AM2018-09-18T07:41:59+5:302018-09-18T07:41:59+5:30

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार दोपहर में उज्जैन जिले में माकडोन से जनआशिर्वाद यात्रा की शुरूआत की थी।

MP stone pelting in ujjain on CM shivraj singh chouhan vehicle | सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर फिर से पथराव, एएसपी हुए घायल

सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर फिर से पथराव, एएसपी हुए घायल

उज्जैन, 18 सितंबर:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा पर सोमवार देर शाम पथराव की घटना हुई है। पथराव में कुछ वाहनों के कांच फूटे हैं। इस पथराव पर नियंत्रण के लिए पुलिस को आंसू गैस का उपयोग भी करना पड़ा है। पथराव करने वाले इस दौरान खेतों में भाग खडे हुए । पथराव मे उज्जैन के एएसपी अभिषेक दीवान के हाथ में चोंट आने की जानकारी सामने आई हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार दोपहर में उज्जैन जिले में माकडोन से जनआशिर्वाद यात्रा की शुरूआत की थी।यहां से वे ग्रामीण क्षेत्रों में होते हुए महिदपुर विधानसभा में पहुंचे थे। महिदपुर से नागदा का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था जिस पर देर शाम यात्रा रवाना हुई थी।महिदपुर से नागदा के बीच रतलाम जिले के ताल और महिदपुर थाना का गांव कल्लूखेडी है। यहां से जब काफिला गुजर रहा था उसी दौरान पथराव की यह घटना होना बताया जा रहा है।इस दौरान काफिले की सुरक्षा में उज्जैन पुलिस चल रही थी।

पथराव से एक दम हड़कंप की स्थिति बनी पुलिस ने लाठियां भांजी और अश्रु गैस का उपयोग भी किया। अश्रुगैस के उपयोग से पथराव करने वाले खेतों में भाग खडे हुए ।काफिले को लेकर उज्जैन पुलिस आगे के लिए निकल गई ।पथराव में कुछ गाडियों के कांच फुटने की स्थिति बनी साथ ही सीएम की जनआशिर्वाद यात्रा के वाहन पर भी कुछ पत्थर लगने की स्थिति सामने आई है लेकिन वाहन में कोई टूटफूट नहीं हुई है।रतलाम डीआईजी जितेन्द्रसिंह का कहना था कि यह गांव का रोड वाला 600 मीटर का हिस्सा रतलाम अंतर्गत है। यह मामला महिदपुर थाना अंतर्गत उज्जैन जिले का है। हमारा वहां कोई जवान तक नहीं था न ही हमें यात्रा को लेकर कोई सूचना ही थी।एसडीओपी आलेाट प्रदीप विश्वकर्मा के अनुसार यह गांव रेकार्डेड है।पुरा गांव खाली कर लोग भाग गए हैं।

रतलाम पुलिस को सूचना नहीं…!

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर यह बात भी सामने आ रही है कि रतलाम पुलिस को इस कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं थी।  अधिकारी इसकी पुष्टि कर रहे हैं।आपसी संवाद अभाव के कारण ही ऐसा होना सामने आ रहा है।यह भी सामने आ रहा है कि कल्लूखेडी के सरपंच नाहरसिंह को पहले से ही महिदपुर रोड थाने पर ले जाकर बैठा दिया गया था। काप्फिला निकलने के दौरान यहां अच्छी खासी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी विरोध की स्थिति के चलते पथराव की वारदात हुई जिसके बाद पुलिस ने अश्रुगैस का उपयोग किया। इस गांव में उज्जैन जिले का महिदपुर थाना और रतलाम जिले का ताल थाना दोनों ही लगते हैं।

Web Title: MP stone pelting in ujjain on CM shivraj singh chouhan vehicle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे