मप्र: पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 12, 2021 04:10 PM2021-07-12T16:10:23+5:302021-07-12T16:10:23+5:30

MP: One accused arrested in connection with the murder of former Union Minister's wife | मप्र: पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र: पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश), 12 जुलाई मध्यप्रदेश पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी किटी कुमारमंगलम (67) की हत्या के मामले में एक आरोपी को टीकमगढ़ जिले के जतारा पुलिस थानांतर्गत बलदेवपुरा गांव से सोमवार को गिरफ्तार किया।

किटी कुमारमंगलम की छह जुलाई को दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई थी। वह वकील थीं और घर में अकेली रहती थीं।

जतारा पुलिस थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि किटी कुमारमंगलम की घर में घुसकर हत्या और लूट के मामले में वांछित अपराधी सूरज कुमार (36) को सोमवार को जतारा पुलिस ने बलदेवपुरा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिल्ली पुलिस को हत्या के मामले में सूरज की तलाश थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पूर्व में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

त्रिवेदी ने कहा कि सूरज के कब्जे से 522 ग्राम सोने और 300 ग्राम चांदी के और कुछ हीरे के आभूषण बरामद किये गए हैं, जिनकी कीमत करीब 33 लाख रूपये आंकी गयी है। यह आभूषण वारदात के समय लूटे गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी के बलदेवपुरा गांव में अपने ससुराल में छिपे होने की दिल्ली पुलिस से सूचना के वाद वहां दबिश दी गयी और उसे पकड़ने में कामयाबी मिली।

त्रिवेदी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करके सूरज को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: One accused arrested in connection with the murder of former Union Minister's wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे