लाइव न्यूज़ :

MP Ki Taja Khabar: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर, भोपाल सहित राज्य के 89 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 16, 2020 18:43 IST

संक्रमित हुए चार आईएएस अधिकारी और वरिष्ठ डॉक्टर कोरोना महामारी के खिलाफ रणनीति बनाने का काम कर रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1090 हो गई। इनमें से 55 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 64 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

भोपाल: राज्य की राजधानी सहित पूरे मध्य प्रदेश में घातक कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने में अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के 89 कर्मचारी अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें चार आईएएस अधिकारी और कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसके अलावा 35-40 पुलिसकर्मी और उनके परिजन भी इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं।

इनमें अधिकतर लोग कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के दौरान सीधे संपर्क में आने से संक्रमण की चपेट में आए। संक्रमित हुए चार आईएएस अधिकारी और वरिष्ठ डॉक्टर कोरोना महामारी के खिलाफ रणनीति बनाने का काम कर रहे थे। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक 55 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कोरोना संक्रमितों की तादाद बृहस्पतिवार तक बढ़कर 1090 तक पहुंच गई।

हालांकि मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त निदेशक सपना लोवंशी ने कहा कि पूरे राज्य में कितने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं, इसका विशेष डाटा एकत्र नहीं किया गया है। इसके अलावा, एक अधिकारी ने बताया कि बड़वानी में तीन स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ग्वालियर में एक नर्स भी कोरोना मरीज का उपचार करते समय इससे संक्रमित हो गई। इस बीच, प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों के बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने इसे घोर लापरवाही करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘भोपाल में कोरोना से संक्रमित होने वाले अधिकतर लोग स्वास्थ्य विभाग से हैं। यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन करने में घोर लापरवाही का नतीजा है।’’ तन्खा ने इस संबंध में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग को शिकायत की थी। उन्होंने इस मामले में मुख्य सचिव की ओर से भोपाल कलेक्टर द्वारा दिए गए जवाब पर कड़ी आपत्ति जताई है।

वरिष्ठ अधिवक्ता तन्खा ने कहा, ‘‘इस मामले में आयोग द्वारा मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया गया था तो उन्हें इसका जवाब देना था, बजाय इसके उन्होंने भोपाल कलेक्टर को इसका जवाब देने का निर्देश दिया।’’ प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1090 हो गई। इनमें से 55 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 64 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, वहां अब तक 290 नियंत्रण क्षेत्र बनाए गए हैं जहां सख्त लॉकडाउन लागू करने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जा रही है।

टॅग्स :कोरोना वायरसमध्य प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा