MP Ki Khabar: मध्य प्रदेश में 145 नये मामले, राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 2090

By भाषा | Updated: April 26, 2020 19:41 IST2020-04-26T19:41:48+5:302020-04-26T19:41:48+5:30

कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इन्दौर में कोविड—19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,176 हो गयी है।

MP Ki Khabar: 145 new cases in Madhya Pradesh, number of people infected with corona in the state increased to 2090 | MP Ki Khabar: मध्य प्रदेश में 145 नये मामले, राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 2090

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsभोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415उज्जैन में 106, जबलपुर में 59, होशंगाबाद में 32 संक्रमितों की संख्या है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 145 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक 2,090 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। राज्य सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड—19 से रविवार को चार और मरीजों की मौत हुई है। इनमें से दो मौत उज्जैन में और एक—एक मौत खंडवा एवं होशंगाबाद में हुई है। इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस की महामारी से 103 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

कोरोना वायरस की महामारी से राज्य में हुई 103 मौत में से सबसे अधिक 57 मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 17, भोपाल में नौ, देवास में छह, खरगोन में छह, होशंगाबाद में दो और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, खंडवा एवं मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य के कुल 52 में से 26 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं। इन्दौर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 91 नये मामले आये हैं, जबकि इसके बाद भोपाल में 27, जबलपुर में 16, उज्जैन में तीन, होशंगाबाद एवं रायसेन में दो—दो, देवास, रतलाम एवं मंदसौर में एक-एक नया मामला सामने आया है।

इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इन्दौर में कोविड—19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,176 हो गयी है, जबकि भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415, उज्जैन में 106, जबलपुर में 59, होशंगाबाद में 32, रायसेन में 28, देवास में 23, रतलाम में 13 एवं मंदसौर में नौ हो गई है। इनके अलावा, खरगोन में अब कोरोना वायरस से 60 लोग संक्रमित हैं, जबकि धार एवं खंडवा में 36-36, आगर मालवा में 11, बड़वानी में 24, मुरैना में 13, विदिशा में 13, शाजापुर में छह, सागर और छिंदवाड़ा में पांच-पांच, श्योपुर एवं ग्वालियर में चार—चार, अलीराजपुर में तीन, शिवपुरी एवं टीकमगढ़ में दो—दो और बैतूल एवं डिंडोरी में एक—एक कोरोना वायरस की बीमारी के चपेट में आया है।

वहीं, दो मरीज अन्य राज्य के हैं। मध्य प्रदेश में अब तक 302 कोरोना वायरस मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के प्रभावित जिलों में कुल 617 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। राज्य में कुल 1,685 कोरोना वायरस मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। इनमें से 1,650 की हालत स्थित है जबकि 35 मरीज गंभीर हैं। 

Web Title: MP Ki Khabar: 145 new cases in Madhya Pradesh, number of people infected with corona in the state increased to 2090

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे