कितने दिन चलेगी कमलनाथ सरकार, बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने दिया जवाब
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2020 11:57 IST2020-03-10T11:57:17+5:302020-03-10T11:57:17+5:30
Madhya Pradesh Government Crisis मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ नीत सरकार पर 'व्यापक बगावत' के चलते खतरा मंडरा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनके समर्थक 29 विधायकों के मोबाइल फोन अचानक बंद हैं और माना जा रहा है कि 8 मंत्रियों समेत ये विधायक बेंगलुरु में डेरा डाले हुए हैं,

Narottam Mishra -BJP Leader (File Photo)
भोपाल: मध्य प्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके 27 समर्थक विधायकों के मोबाइल फोन अचानक बंद होने के बाद बुलाई गई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मौजूद करीब 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति आस्था जताते हुए सोमवार देर रात को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसी बीच आज (10 मार्च) मध्य प्रदेश में कितने दिन की सरकार है? सवाल पर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मुझे लगता है 5 से 7 दिन की सरकार है। मध्य प्रदेश के राजनीतिक हालात पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस का आतंरिक झगड़ा है, हमें क्या लेना-देना।
मध्यप्रदेश में कितने दिन की सरकार है सवाल पर नरोत्तम मिश्रा: मुझे लगता है 5-7 दिन की सरकार है। pic.twitter.com/JxcB3yXipf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2020
वहीं, मध्य प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर कांग्रेस के पी.सी. शर्मा ने कहा, बीजेपी ने 15 साल भ्रष्टाचार किया, व्यथित होकर भगवान भी पानी बरसा रहा है कोई बारिश का टाइम नहीं है। लेकिन प्रकृति भी आंसू बहा रही है कि ये क्या हो रहा है इस मध्य प्रदेश में।
सरकार गिरने के सवाल पर कांग्रेस के पी.सी. शर्मा ने कहा, सरकार बची है, पूरी ताकत से सुरक्षित है। पूरे 5 साल सरकार चलेगी।
मध्य प्रदेश का पूरा गणित यहां समझे
मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में दो खाली हैं। इस प्रकार वर्तमान में प्रदेश में कुल 228 विधायक हैं, जिनमें से 114 कांग्रेस, 107 भाजपा, चार निर्दलीय, दो बहुजन समाज पार्टी एवं एक समाजवादी पार्टी का विधायक शामिल हैं। कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इन चारों निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ बसपा और सपा का समर्थन है।