वीडियो: जब पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बाबा से पूछा- चुनाव कैसे हारी? पंडोखर सरकार बोले- नाम नहीं लूंगा...लेकिन...

By आजाद खान | Published: November 6, 2022 09:15 AM2022-11-06T09:15:24+5:302022-11-06T10:09:18+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री इमरती देवी के सवाल पर पंडोखर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि आपके हार के पीछे आपकी वर्तमान पार्टी का शख्स है।

mp former minister Imarti Devi asked Baba how election lost Pandokhar Sarkar said this | वीडियो: जब पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बाबा से पूछा- चुनाव कैसे हारी? पंडोखर सरकार बोले- नाम नहीं लूंगा...लेकिन...

फोटो सोर्स: Twitter @Politics_2022_

Highlightsसोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा गया है कि पूर्व मंत्री पंडोखर सरकार से चुनाव में अपनी हार का कारण पूछ रही है। इस सवाल का जवाब देते हुए पंडोखर सरकार ने कहा कि मैं उस शख्स का नाम नहीं लूंगा।

भोपाल: सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्व मंत्री को प्रसिद्ध पंडोखर सरकार की दरबार में हाजरी लगाते और उनसे सवाल पूछते हुए देखा गया है। वायरल इस वीडियो में इमरती देवी पंडोखर सरकार से दो सवाल पूछते हुए नजर आ रही है। 

उनका पहला सवाल यह था कि उन्हें पिछले चुनाव में किसने हराया है। इसके साथ उन्होंने अपनी नातिन को लेकर भी एक सवाल पूछा है। ऐसे में पूर्व मंत्री का वीडियो अब वायरल हो रहा है। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिला कि पूर्व मंत्री पंडोखर सरकार की दरबार में पहुंची है और उनसे दो सवाल पूछ रही है। उन्होंने पहला सवाल पूछते हुए कहा कि मैं राजनीति बहुत साफ सुथरी करती हूं फिर भी मुझे चुनाव कैसे हराया। 

इस पर पंडोखर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि उस शख्स का नाम नहीं लिया जाएगा लेकिन इतना कहा जा सकता है कि वह शख्स जिस में आपको हराया है वह आप के ही वर्तमान के पार्टी का है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जनता आपकी है और वे लोग आपको प्यार भी करते है। 

पंडोखर सरकार ने पूर्व मंत्री के भविष्य के राजनीतिक सफर के बारे में भी बोला है। पंडोखर सरकार ने इमरती देवी के दूसरे सवाल का भी जवाब दिया और कहा कि अपनी नातिन को धाम पर लाएं। 

 2018 के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव

आपको बता दें कि इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कांग्रेस छोड़ा था और 2018 के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। ऐसे में इस चुनाव में उन्हें हार मिला था। इस हार के बाद इमरती देवी ने कई बार अपने हार का कारण भाजपा के नेताओं को ठहराया है। 

Web Title: mp former minister Imarti Devi asked Baba how election lost Pandokhar Sarkar said this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे