मध्य प्रदेशः दो गुटों में हिंसक झड़प; दुकान, मकान समेत कई मोटरसाइकिलों में लगाई गई आग, जानिए पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Published: May 12, 2022 07:33 AM2022-05-12T07:33:55+5:302022-05-12T07:50:08+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, एक पक्ष द्वारा दूसरे को रोककर बात करना चाहा, लेकिन बातों बातों में कहासुनी हो गई, जिसमें बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गया।

MP clash broke out between two groups in Karedi village shop and motorcycles were set ablaze | मध्य प्रदेशः दो गुटों में हिंसक झड़प; दुकान, मकान समेत कई मोटरसाइकिलों में लगाई गई आग, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेशः दो गुटों में हिंसक झड़प; दुकान, मकान समेत कई मोटरसाइकिलों में लगाई गई आग, जानिए पूरा मामला

Highlightsजमीन विवाद को लेकर दो गुटों में कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हुईइस घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं हिंसा वाले गांव में भारी पुलिसबल तैनात किए गए हैं

राजगढ़ः  मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के करेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया जिसके बाद उपद्रवियों ने कुछ मकानों, दुकानों और मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। यही नहीं उन्होंने पुलिस के वाहनों पर भी पथराव किया। इस हिंसक झड़प में कई के घायल होने की सूचना है।

राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, करेड़ी गांव में दो गुटों में झड़प हो गई। एक दुकान और 2-3 मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया। दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत सामान्य है। बकौल पुलिस अधिकारी, हमने आंसू गैस के गोले छोड़ कर भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति नियंत्रण में है।

बताया जा रहा है कि  पूर्व सरपंच मोहन वर्मा, हुकुम वर्मा व गांव के ही अल्लाह वेली के परिवारों के बीच में पुरानी जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा था। इसको लेकर बुधवार कहासुनी हुई जिसके बाद इसने हिंसक रूप ले लिया। पूर्व सरपंच मोहन वर्मा व उनके भाई हुकुम वर्मा पर सामने वाले पक्ष के लोगों ने तलवार व टामी से हमला कर दिया। 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक पक्ष द्वारा दूसरे को रोककर बात करना चाहा, लेकिन बातों बातों में कहासुनी हो गई, जिसमें बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान, दुकानों में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस के वाहनों पर भी पथराव किए गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसे सांप्रदायिक रंग भी दिया जा रहा है। वहीं तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

 

Web Title: MP clash broke out between two groups in Karedi village shop and motorcycles were set ablaze

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे