मप्र: मुख्यमंत्री चौहान ने माफिया तत्वों को दी मध्यप्रदेश छोड़ने की सख्त चेतावनी
By भाषा | Updated: December 25, 2020 21:12 IST2020-12-25T21:12:58+5:302020-12-25T21:12:58+5:30

मप्र: मुख्यमंत्री चौहान ने माफिया तत्वों को दी मध्यप्रदेश छोड़ने की सख्त चेतावनी
होशंगाबाद (मप्र), 25 दिसंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया तत्वों को प्रदेश छोड़ कर चले जाने की चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें जमीन में 10 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा।
चौहान ने सुशासन दिवस के अवसर पर होशंगाबाद जिले के बाबई विकासखंड में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहा।
उन्होंने माफिया तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘ मध्यप्रदेश छोड़ दो, नहीं तो जमीन में 10 फुट नीचे गाड़ दूंगा, कहीं पता भी नहीं चलेगा।’’
उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, जिसे हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं।
चौहान ने कहा, ‘‘ हमारे लिये सुशासन का अर्थ यही है कि जनता को बिना लिये-दिये सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।