विदाई समारोह में सबकी आंखें हुई नम, शिवराज बोले- 'चिंता मत करो, टाइगर अभी जिन्दा है'

By पल्लवी कुमारी | Published: December 20, 2018 01:31 PM2018-12-20T13:31:02+5:302018-12-20T13:31:02+5:30

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने सोमवार दोपहर मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

MP Bhopal former Cm shivraj singh chouhan gets emotional on returned cm house | विदाई समारोह में सबकी आंखें हुई नम, शिवराज बोले- 'चिंता मत करो, टाइगर अभी जिन्दा है'

विदाई समारोह में सबकी आंखें हुई नम, शिवराज बोले- 'चिंता मत करो, टाइगर अभी जिन्दा है'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को विदाई समारोह था। विदाई समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सत्ता गई तो क्या बात, ताकत अब भी बरकार है। फिल्मी अंदाज में अपनी बात रखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है...टाइगर अभी भी जिंदा है...कोई आंख उठाकर तो देखें। 

एमपी की राजधानी भोपाल में सीएम हाउस में शिवराज का विदाई समारोह था। शिवराज ने कहा हो सकता है कि फिर से यहां वापस आने में पांच साल लग सकते हैं लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। शिवराज यहां  बुधनी विधानसभा के पहुंचे लोगों को संबोधित कर रहे थे। 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदाई समारोह में  बुदनी विधानसभा क्षेत्र से आईं बहनों की आंखें नम दिखी। यहां पर खुद शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। बाद में शिवराज सिंह चौहान ने सबको चुप करवाया। 

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने सोमवार दोपहर मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें शहर के जम्बूरी मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ ने किसानों के दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ कर दिया है। 

कमलनाथ ने हिन्दी में शपथ ली और अकेले शपथ ग्रहण किया। उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंच पर आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्षोउल्लस के साथ जमकर नारे लगाये।

Web Title: MP Bhopal former Cm shivraj singh chouhan gets emotional on returned cm house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे