विदिशाः मध्य प्रदेश के विदिशा में एक 8 वर्षीय बच्चा 60 फीट की गहराई वाले बोरवेल में गिर गया है। एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा 43 फीट पर जाकर फंस गया है। विदिशा के सहायक पुलिस अधीक्षकर समीर यादव ने बताया कि NDRF की टीम ने ऑपरेशन को अपने हाथों में ले लिया है और अब वो इस पैरेलल की गहराई से बोरवेल की गहराई के बीच टनल बनाएगी।
समीर यादव ने कहा कि इस कार्य 1.5-2 घंटे लग सकते हैं। बच्चे को सुरक्षित निकालने के अभियान में SDRF की 3 और NDRF की 1 टीमें लगाई गई हैं। बच्चा 43 फीट की गहराई पर फंसा है। समीर यादव ने कहा कि बच्चे को मॉनिटर किया जा रहा है,ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है लेकिन उससे बात नहीं हो पाई है और न ही खाना पहुंचाया है।
विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बच्चे की मूवमेंट हो रही है। हमने अभी तक 34 फीट तक गड्ढा कर लिया है, जल्द ही बच्चे को बाहर निकाला जाएगा