हिमाचल प्रदेश में काले ततैयों के काटने से मां बेटी की मौत
By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:46 IST2021-10-08T20:46:44+5:302021-10-08T20:46:44+5:30

हिमाचल प्रदेश में काले ततैयों के काटने से मां बेटी की मौत
हमीरपुर, आठ अक्टूबर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में काले ततैयों के काटने से 47 साल की महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी । पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।
प्रवक्ता ने बताया कि जिले के दूधला गांव की रहने वाली दो महिलाओं की शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान विद्या देवी और अंजना कुमारी (20) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों घास काटने खेतों में गयी थी कि इसी दौरान काले ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से काट लिया ।
उन्होंने बताया कि उनकी चीख सुनकर स्थानीय लोगों ने उन्हें हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया जहां से उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया और वहां से उन्हें चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भेजा गया ।
पंचायत प्रधान लता कुमारी ने बताया कि यह महिला गरीब परिवार से थी । कुमारी ने उनके परिजनों के लिये राहत की मांग की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।