भारतीय रेलवे में तीन लाख से ज्यादा पद हैं खाली, आरटीआई से खुलासा, जानें पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: March 2, 2023 10:26 AM2023-03-02T10:26:07+5:302023-03-02T10:29:19+5:30

भारतीय रेलवे में तीन लाख से ज्यादा पदें खाली हैं। ग्रुप-सी के अलावा गैजेटेड कैडर पदों पर भी ये रिक्तियां हैं। रेलवे के ग्रुप-सी के 14,75,623 पदों में से 3.11 लाख से अधिक पद खाली हैं।

More than three lakh posts vacant in Indian Railways, RTI revealed, know full details | भारतीय रेलवे में तीन लाख से ज्यादा पद हैं खाली, आरटीआई से खुलासा, जानें पूरी डिटेल

रेलवे में तीन लाख से अधिक पद खाली (फाइल फोटो)

आगरा: एक आरटीआई जवाब से खुलासा हुआ है कि भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों में तीन लाख से ज्यादा पद खाली हैं। इसमें सबसे अधिक ग्रुप सी के 14,75,623 पदों में से 3.11 लाख से अधिक और स्वीकृत 18,881 गैजेटेड कैडर पदों में से 3,018 खाली पड़े हैं। उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 39 रेलवे जोनों और उत्पादन इकाइयों में से अधिकांश में आवश्यक मानव संसाधन की कमी है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप-सी के खाली पड़े 3,11,438 पदों में लेवल 1 श्रेणी के कर्मचारियों के लिए नौकरियां शामिल हैं। इसी में ट्रैकपर्सन, पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिकल वर्क्स, सिग्नल और टेलीकॉम असिस्टेंट के पद भी शामिल हैं। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के एक नेता ने कहा, 'ग्रुप सी के अधिकांश रिक्त पदों में इंजीनियर, तकनीशियन, क्लर्क, गार्ड/ट्रेन प्रबंधक, स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर आदि शामिल हैं। कर्मचारियों की यह कमी दैनिक आधार पर रेलवे के परिचालन को भी सीधे तौर पर प्रभावित करती है।'

उसने आगे कहा, 'रिक्त पदों से संबंधित मामला मंडल, क्षेत्रीय और रेलवे मुख्यालय के स्तर पर अधिकारियों के साथ हर पर्मानेंट नेगोसिएटर मशीनरी (पीएनएम) बैठक में एक आम मुद्दा बना रहता है। आवश्यक कार्यबल की कमी के कारण होने वाली समस्याओं से प्रशासनिक अधिकारी अवगत हैं। लेकिन सरकार स्थायी कर्मचारियों की भर्ती में दिलचस्पी नहीं ले रही है। वे रेलवे के निजीकरण के इच्छुक हैं।'

रेलवे में गैजेटेड कैडर पदों पर कहां कितनी रिक्तियां

आंकड़ों के अनुसार रेल मंत्रालय के शीर्ष स्तर पर नौ में से पांच पद 15 सितंबर, 2022 तक खाली पड़े थे। इसके अलावा 59 उच्च प्रशासनिक समूह + पदों में से 23, उच्च प्रशासनिक समूह के 377 पदों में से 44, वरिष्ठ प्रशासनिक स्तर के 1,700 में से 77 पद खाली थे। 

इसके अलावा राजपत्रित अधिकारियों की विभागवार रिक्तियों में भारतीय रेलवे लेखा सेवा (IRAS) के 289 पद, भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS) के 100 पद, इंजीनियरों की भारतीय रेलवे सेवा (IRSE) में 260, सिग्नल इंजीनियरों (आईआरएसएसई) के 154 और इलेक्ट्रिक इंजीनियर्स (आईआरएसईई) के 324 रिक्त पद शामिल हैं। 

साथ ही इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस (IRSS) में 43 पद, इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (IRSME) में 215, इंडियन रेलवे हेल्थ सर्विस (IRHS) में 476, इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस (IRPFS) में 145, भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) में 321 पर भी खाली हैं। 2,785 स्वीकृत पदों में से सबसे अधिक 1,274 रिक्तियां जूनियर स्केल में हैं। इसके बाद ग्रुप बी के 5,698 पदों में से 926 रिक्तियां थीं।

Web Title: More than three lakh posts vacant in Indian Railways, RTI revealed, know full details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे