हरियाणा में कोविड-19 से मई में हुईं चार हजार से अधिक मौतें

By भाषा | Updated: June 1, 2021 18:29 IST2021-06-01T18:29:24+5:302021-06-01T18:29:24+5:30

More than four thousand deaths occurred in May due to Kovid-19 in Haryana | हरियाणा में कोविड-19 से मई में हुईं चार हजार से अधिक मौतें

हरियाणा में कोविड-19 से मई में हुईं चार हजार से अधिक मौतें

चंडीगढ़, एक जून हरियाणा में कोविड-19 महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक इसके कारण 8,303 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से चार हजार से अधिक लोगों की मौत केवल मई 2021 में ही हुई हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल 2021 को मृतकों की कुल संख्या 4,216 थी, जोकि 31 मई को बढ़कर 8,303 हो गयी। अर्थात एक महीने के भीतर इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गयी।

इस दौरान प्रति दिन रिकार्ड नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले रहे। इन तीनों जिलों में कोविड-19 के नए मामलों और इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई।

कोविड-19 की भयावह लहर के कारण राज्य में संक्रमण की दर 6.63 प्रतिशत से बढ़कर 8.39 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर 0.86 प्रतिशत से बढ़कर 1.10 प्रतिशत हो गयी। हरियाणा में एक महीने पहले कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या करीब एक लाख थी जोकि अब घटकर 18 हजार के आस-पास हो गयी है।

कोविड से ठीक होने की दर 30 अप्रैल को 79.14 प्रतिशत थी जोकि अब बढ़कर 96.45 प्रतिशत हो गयी है। गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीन मई को लॉकडाउन लागू किया गया था जिसे पहले बढ़ाकर 10 मई और फिर सात जून तक कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than four thousand deaths occurred in May due to Kovid-19 in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे