नयी दिल्ली, 29 सितंबर देश में बुधवार तक कोविड-19 की 88 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही।
बुधवार शाम सात बजे तक कोविड-19 की कुल 59,48,118 खुराकें लगाई गईं।
मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने पर रोजाना टीकाकरण के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सकती है।
इसने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से रक्षा के लिए टीकाकरण अभियान की उच्चतम स्तर पर नियमित समीक्षा एवं निगरानी हो रही है।
देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक मई से हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।