गुजरातः सूरत की एपीएमसी मार्केट में 25 सब्जी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव, बाजार को किया गया बंद

By निखिल वर्मा | Published: May 8, 2020 06:11 PM2020-05-08T18:11:24+5:302020-05-08T18:19:46+5:30

भारत में महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात ही हैं. यहां सात हजार से ज्यादा केस आए हैं जबकि चार सौ से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है.

more than 25 vegetable traders have tested positive for COVID 19 surat market | गुजरातः सूरत की एपीएमसी मार्केट में 25 सब्जी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव, बाजार को किया गया बंद

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपिछले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 15 व्यापारियों को कोरोनो वायरस से संक्रमित पाया गया है। केंद्र सरकार द्वारा 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में ढील देने के बाद विभिन्न राज्यों में सब्जी मंडियां खुली हैं

गुजरात के सूरत की एपीएमसी बाजार में 25 सब्जी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद बाजार को बंद कर दिया गया है। गुजरात में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,013 हो गए। नये मामलों में से 275 अहमदाबाद जिले से सामने आये हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है। राज्य में 4879 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1709 ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल 100553 कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं।

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा कोविड-19 के केस

गुजरात के अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 275 नए मामले आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,991 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 23 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण से जिले में अभी तक कुल 321 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इसबीच शहर के विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 108 लोगों को छुट्टी दी गई है।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ अब तक करीब 29.35 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

Web Title: more than 25 vegetable traders have tested positive for COVID 19 surat market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे