लाइव न्यूज़ :

मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीन लेने के कुछ घंटे बाद महिला की मौत, शुरू हुई मामले की जांच

By विनीत कुमार | Updated: June 1, 2021 09:04 IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला की मौत कोरोना वैक्सीन लेने के कुछ घंटों बाद हो गई। मामला सोमवार का है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ये बात भी सामने आई है कि जिस बायल से महिला समेत अन्य 9 लोगों को वैक्सीन दी गई है, वे सभी पूरी तरह ठीक हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमुरादाबाद में वैक्सीन लेने के बाद महिला की मौत को लेकर जांच के आदेशशव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, परिजनों के अनुसार- वैक्सीन लेने के कुछ घंटे बाद महिला के पेट में उठा था दर्दजिस बायल से महिला समेत अन्य लोगों को वैक्सीन दी गई थी, उन सभी की तबीयत ठीक है

मुरादाबाद: कोरोना महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान के बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां गंज बाजार के एक दुकान पर अकाउंटेंट का काम करने वाली महिला की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। महिला की पहचान अनीता के तौर पर हुई है। 

उसके परिजनों ने बताया है कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद महिला की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हुई।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार टीका लगवाने के बाद करीब आधे घंटे तक महिला ऑब्जरवेशन में भी रही। इस दौरान उसे कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला डियबिटीज की रोगी थी। इस बात की जानकारी चिकित्सकों को दिए बिना ही उन्होंने वैक्सीन लगवाई थी।

वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग के अनुसार मौत का कारण पता कराने के लिए महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

'टीका लगवाने के कुछ घंटे बाद पेट में दर्द'

अनीता ने रविवार को कोरोना का टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराया था। इसके बाद सोमवार सुबह 10:37 बजे उन्होंने जिला अस्पताल के सेंटर पर टीका लगवाया और आधा घंटा रूकने के बाद घर लौट गईं। घर पहुंचने के बाद उन्होंने छोटी बहन नमिता और बेटी को बताया कि उससे थकावट महसूस हो रही है और वह आराम करना चाहती है। 

इसके बाद करीब दो बजे अनीता के पेट में तेज दर्द शुरू हुआ और उल्टी भी हुई। अनीत को करीब ढाई बजे अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने कुछ जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय अनीता के पति अजय सिंह तोमर गाजियाबाद गए हुए थे। सूचना मिलते ही शाम पांच बजे वे मुरादाबाद पहुंच गए। 

इस बीच मुख्य चिकित्साधिकारी डा. गर्ग ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। कोरोना की वैक्सीन जिस बायल से अनीता समेत दस लोगों को दी गई, उन सभी से संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी 9 लोग टीका लगाने के बाद पूरी तरह से ठीक हैं। उनमें से किसी ने भी किसी भी प्रकार की परेशानी की शिकायत नहीं की है।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारतMaharashtra में कोरोना के 13 नए मामले, 1 व्यक्ति की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत