Moradabad Covid Update: जिले में कोरोना के मिले 23 नए मरीज, एक की मौत, जानें अपडेट

By विनीत कुमार | Published: June 2, 2021 08:19 AM2021-06-02T08:19:03+5:302021-06-02T08:22:09+5:30

Coronavirus: मुरादाबाद जिले में भी कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 516 रह गई है।

Moradabad covid update news 23 new coronavirus patient found all details | Moradabad Covid Update: जिले में कोरोना के मिले 23 नए मरीज, एक की मौत, जानें अपडेट

मुरादाबाद जिले में कोरोना के मिले 23 नए मरीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमुरादाबाद में 61 मरीज मंगलवार को कोरोना से हुए ठीक, 23 नए केस आए सामनेजिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 516 रह गई है, एक कोरोना मरीज की निजी अस्पताल में मौतजिले में मंगलवार को 7,630 लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया गया

मुरादाबाद: कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम लगने का असर अब मुरादाबाद जिले पर भी नजर आने लगा है। अप्रैल और मई के मुकाबले यहां कोरोना के मामले अब घट रहे है। ताजा अपडेट के अनुसार जिले में मंगलवार को 23 कोरोना संक्रमित रोगी मिले वहीं 61 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं एक संक्रमित की मौत हो गई।

मुरादाबाद में अगवानपुर, कांशीराम नगर, आशियाना, ठाकुरद्वारा, उमरी क्षेत्र में रहने वाले 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें अभी ज्यादातर होम आइसोलेशन में ही है और अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं, 61 लोगों के ठीक होने के बाद अब जिले में कोरोना के 516 मरीज बाकी हैं।

जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमसी गर्ग के अनुसार एक कोरोना मरीज की मौत मंगलवार को निजी अस्पताल में हो गई।

मुरादाबाद में एक दिन में 7600 लोगों को लगा वैक्सीन

इस बीच जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है। जिले में मंगलवार को 7,630 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसमें 5597 युवा और 2033 बुजुर्ग शामिल हैं। टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ दीपक वर्मा ने के अनुसार मुरादाबाद शहर में दो शिविर चलाए जा रहे हैं।

इसमें 12 साल ये इससे कम उम्र के माता-पिता को भी टीका लगाया जा रहा है। इसका मकदस तीसरी लहर आने से पहले बच्चों के माता-पिता को कोरोना से सुरक्षित करना है। 

ये बात भी सामने आई कि इसके तहत कुछ अविवाहित युवकों ने भी गलत तरीके से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया था और टीका लगवाने पहुंचे थे। बाद में पकड़े जाने पर इन युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

उत्तर प्रदेश में मिले 1317 नए कोरोना मरीज

पूरे राज्य की बात करें तो मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 179 और मरीजों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण के 1,317 नए मामले सामने आये हैं। इस समय राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 32,465 है। वहीं, कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 20,672 पहुंच गई है जबकि अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,92,709 पहुंच गया है। 

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य के सभी जिलों में मिलने वाले मरीजों की संख्या 100 से नीचे रही। गौतमबुद्ध नगर में 68, लखीमपुर खीरी में 61, वाराणसी में 59, लखनऊ में 54 और मुजफ्फरनगर में 53 नए मरीज मिले।

Web Title: Moradabad covid update news 23 new coronavirus patient found all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे