सदन में उठी अलवर मॉब लिंचिंग की जांच का मामला, राजनाथ कहा- जरूरत पड़ी तो बनेगा कानून
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 24, 2018 16:49 IST2018-07-24T12:48:33+5:302018-07-24T16:49:03+5:30
Monsoon Session of parliament Updates: संसद के मॉनसून सत्र में मंगलवार को मॉब लिंचिंग पर जमकर हंगामा हुआ।

Monsoon Session of parliament Updates| Monsoon Session of parliament Highlights| मॉनसून सत्र 2018
नई दिल्ली, 24 जुलाईः संसद के मॉनसून सत्र में मंगलवार को राजस्थान के अलवर में हुई भीड़ के द्वारा की गई रकबर खान की हत्या मामले पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने संसद में मॉब लिंचिंग के मामलों की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने सरकार की ओर से लिंचिंग मामलों में उचित कार्रवाई ना किए जाने के आरोप लगाए। इसके जवाब में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सरकार की ओर से मॉब लिंचिंग के लिए गठित की गई उच्च स्तरीय समिति का उल्लेख करते हुए कहा सरकार मामले पर पहले ही सख्त कदम उठा चुकी है। इसके अलावा उन्होंने साल 1984 का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग 1984 में हुई थी। उनका इशारा 1984 के सिख दंगों से था, जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पंजाब में दंगे भड़क गए थे और कई सिख परिवार इसका शिकार बने थे। संसद की पूरी कार्यवाही की जानकारी के लिए पढ़ते रहिए lokmatnews.in-
Monsoon Session of 24rd July Parliament Proceedings Live Updates in Hindi
- विपक्ष ने संसद में कहा मॉब लिंचिंग की आग पूरे देश में फैल रही है।
- राजनाथ सिंह ने फिर दिलाई 1984 की याद
सदन में अब भी मॉब लिंचिंग, तीन तलाक, आरटीआई संशोधन इत्यादि विधेयक को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार जारी है। संसद का मॉनसून सत्र 2018 बुधवार (18 जुलाई) से शुरू हुई थी। यह 10 अगस्त तक चलेगी।