मनी लॉन्ड्रिंग मामला: रॉबर्ट वाड्रा को राहत , 2 मार्च तक अंतरिम जमानत बरकरार

By स्वाति सिंह | Published: February 16, 2019 03:17 PM2019-02-16T15:17:49+5:302019-02-16T15:17:49+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने उनसे जुड़ी एक कंपनी की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को शनिवार को 'उन्हें जानबूझकर निशाना बनाने' वाला बताया और दावा किया कि यह 'सत्ता के पूरी तरह से दुरुपयोग' को दिखाता है।

money laundering case: Interim bail of Robert Vadra and Manoj Arorahave been extended till 2 March by Delhi's Patiala House Court | मनी लॉन्ड्रिंग मामला: रॉबर्ट वाड्रा को राहत , 2 मार्च तक अंतरिम जमानत बरकरार

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: रॉबर्ट वाड्रा को राहत , 2 मार्च तक अंतरिम जमानत बरकरार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा शनिवार को धनशोधन के एक मामले में दिल्ली की अदालत में पेश हुए.कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत दो मार्च तक बढाई।वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया कि रॉबर्ट वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं हालांकि वाड्रा ने इससे इनकार किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने उनसे जुड़ी एक कंपनी की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को शनिवार को 'उन्हें जानबूझकर निशाना बनाने' वाला बताया और दावा किया कि यह 'सत्ता के पूरी तरह से दुरुपयोग' को दिखाता है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने बीकानेर जमीन घोटाला धन शोधन मामले के संबंध में उनसे जुड़ी एक कंपनी की 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। इसके एक दिन बाद वाड्रा ने ‘‘लगातार उत्पीड़न’’ किए जाने का आरोप लगाया।

वाड्रा ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और निश्चित तौर पर मैं कानून से ऊपर नहीं हूं। मैं करीब छह दिन तक उनके सवालों का जवाब देता रहा। हर दिन आठ से 12 घंटे तक पूछताछ हुई। बस 40 मिनट का लंच ब्रेक दिया जाता था और वॉशरूम तक भी मुझे अकेला नहीं छोड़ा जाता था।’’ 

वाड्रा ने कहा कि उन्होंने पूरी तरह से सहयोग किया और देश के किसी भी हिस्से में जब भी बुलाया गया तो नियमों का पालन किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मेरे कार्यालय और ऐसे स्थान जिनके मामले अदालत में लंबित हैं उन्हें कुर्क किया जाना सत्ता का पूरी तरह दुरुपयोग, प्रतिशोध और अनैतिक रूप से जानबूझकर किसी को निशाना बनाना दिखाता है।’’ 

वाड्रा ने कहा, 'जब सच्चाई की जीत होगी तो मुझे लगता है कि माफी ही काफी होगी। अपने लिए न्याय के वास्ते दृढ़ रहूंगा।दरअसल, ईडी ने धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत संपत्ति कुर्क करने का अनंतिम आदेश जारी किया है।

उसने इस सप्ताह दो बार जयपुर में वाड्रा से पूछताछ की। उनकी मां मौरीन को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन संक्षिप्त कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें जाने दिया गया।ईडी ने वाड्रा से विदेश में संपत्ति खरीदने में धन शोधन के आरोप की जांच के संबंध में पिछले सप्ताह भी लगातार तीन दिन तक पूछताछ की थी।

(भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: money laundering case: Interim bail of Robert Vadra and Manoj Arorahave been extended till 2 March by Delhi's Patiala House Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे