माहौल खराब करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा, मोहाली में हुए धमाके पर पंजाब के सीएम मान, केजरीवाल ने बताया कायराना कृत्य

By अनिल शर्मा | Published: May 10, 2022 12:42 PM2022-05-10T12:42:18+5:302022-05-10T12:50:23+5:30

पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए।

Mohali blast Punjab CM bhagwant Mann says who spoil the atmosphere will not be spared | माहौल खराब करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा, मोहाली में हुए धमाके पर पंजाब के सीएम मान, केजरीवाल ने बताया कायराना कृत्य

माहौल खराब करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा, मोहाली में हुए धमाके पर पंजाब के सीएम मान, केजरीवाल ने बताया कायराना कृत्य

Highlightsमोहाली में सेक्टर 77 स्थित कार्यालय में हमला सोमवार रात करीब पौने आठ बजे हुआ था इस संबंध में पंजाब सीएम भगवंत मान ने DGP और इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ बैठक की

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि पुलिस मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में हुए धमाके की जांच कर रही है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने धमाके को मंगलवार को ‘‘कायराना कृत्य’’ करार दिया और कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को ‘‘कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

चंडीगढ़ में भगवंत मान ने मीडिया से इस बाबत कहा, लगातार काफी लंबे समय से पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश होती रही हैं। परन्तु पंजाब का भाईचारा इतना मजबूत है कि उनकी कोशिशों के बावजूद वे अपने इरादों में सफल नहीं हो पाते हैं। कल रात मोहाली में जो घटना हुई है, इस संबंध में मैंने DGP साहब और इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ बैठक ली है।

मान ने कहा कि मामले कुछ गिरफ्तारियां हो गई हैं, कुछ और हो जाएंगी। मामले की जड़ तक पहुंचेंगे। जिसने भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है, वो बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी, सख्त से सख्त जा मिलेगी। पंजाब सीएम ने आगे कहा कि आज शाम तक काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा। पुलिस और इंटेलिजेंस के अधिकारी मामले की जांच में लगे हैं।

गौरतलब है कि पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। बहरहाल, हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था। मान ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब पुलिस मोहाली में हुए हमले की जांच कर रही है। पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।’’

 मोहाली में सेक्टर 77 स्थित कार्यालय में हमला सोमवार रात करीब पौने आठ बजे हुआ था। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। कंग ने ट्वीट किया, ‘‘मोहाली में हुआ धमाका दुखद है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है। हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी को भी शांति एवं सद्भाव के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इससे पंजाब विरोधी ताकतों की घबराहट का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Web Title: Mohali blast Punjab CM bhagwant Mann says who spoil the atmosphere will not be spared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे