मोहाली धमाके को लेकर कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना, अमित शाह से हमले की जांच में केंद्रीय एजेंसियों को शामिल करने का किया आग्रह

By मनाली रस्तोगी | Published: May 10, 2022 03:03 PM2022-05-10T15:03:43+5:302022-05-10T15:12:09+5:30

पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया विंग मुख्यालय में रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Mohali attack probe Congress targets Punjab govt urges Amit Shah to involve Central agencies | मोहाली धमाके को लेकर कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना, अमित शाह से हमले की जांच में केंद्रीय एजेंसियों को शामिल करने का किया आग्रह

मोहाली धमाके को लेकर कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना, अमित शाह से हमले की जांच में केंद्रीय एजेंसियों को शामिल करने का किया आग्रह

Highlightsकांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने मोहाली में हुए धमाके को लेकर ट्वीट किया। शेरगिल ने भगवंत मान को बताया केजरीवाल का प्रचार मंत्री।

नई दिल्ली: पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया विंग मुख्यालय में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। हालांकि, विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे "चिंताजनक" और "चौंकाने वाला" करार दिया। ऐसे में अब इस घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। 

इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार ऐसी घटना की जांच को संभालने में सक्षम नहीं है। इसके साथ ही शेरगिल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय एजेंसियों को शामिल करने का आग्रह किया। शेरगिल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों को शामिल करने का आग्रह करता हूं क्योंकि आप सरकार इसे संभालने में सक्षम नहीं है, न ही उसकी सही मंशा है...पंजाब में आप सरकार राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक है।"

इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आप पंजाब सरकार पंजाब की शांति और सुरक्षा के लिए हानिकारक साबित हो रही है। यही सही समय है जब भगवंत मान जी केजरीवाल के प्रचार मंत्री के बजाय पंजाब के मुख्यमंत्री की तरह पेश आएं। मोहाली में पुलिस कार्यालय पर हमला प्रशासन के लिए खतरे की घंटी/चेतावनी का काम करेगा!" 

बता दें कि धमाका शाम करीब 7.45 बजे मोहाली के सेक्टर 77 स्थित कार्यालय में हुआ। विस्फोट के कारण इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। मोहाली पुलिस ने एक बयान में कहा, ''शाम 7.45 बजे सेक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय में एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली। किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं और मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।'' 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Mohali attack probe Congress targets Punjab govt urges Amit Shah to involve Central agencies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे