मोदी रविवार को गोवा पहुंचेंगे, मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:04 IST2021-12-17T19:04:52+5:302021-12-17T19:04:52+5:30

Modi will reach Goa on Sunday, will participate in programs to be organized on Liberation Day | मोदी रविवार को गोवा पहुंचेंगे, मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

मोदी रविवार को गोवा पहुंचेंगे, मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 दिसंबर को गोवा का दौरा करेंगे, जहां वह गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया कि मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मुक्ति दिवस समारोहों में भाग लेंगे।

गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘‘ऑपरेशन विजय’’ के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा वह पुनर्निर्मित अगौड़ा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी खंड और न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोपा विमानतल पर विमानन कौशल विकास केंद्र और मडगांव के डेबोलिम-नावेलिम में एक गैस सब-स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।

मोदी विधि शिक्षा और शोध संबंधी इंडिया इंटरनेशनल विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे।

ज्ञात हो कि गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

'गोवा मुक्ति दिवस' भारतीय सेना द्वारा पुर्तग़ालियों के अधिकार से गोवा को मुक्त कराने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will reach Goa on Sunday, will participate in programs to be organized on Liberation Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे