हॉकी टीम की कामयाबी पर बोले मोदी : पुराना गौरव हासिल करने की तरफ बढ़ाया बहुत बड़ा कदम

By भाषा | Updated: August 5, 2021 16:23 IST2021-08-05T16:23:31+5:302021-08-05T16:23:31+5:30

Modi said on the success of the hockey team: A big step towards achieving old glory | हॉकी टीम की कामयाबी पर बोले मोदी : पुराना गौरव हासिल करने की तरफ बढ़ाया बहुत बड़ा कदम

हॉकी टीम की कामयाबी पर बोले मोदी : पुराना गौरव हासिल करने की तरफ बढ़ाया बहुत बड़ा कदम

लखनऊ, पांच अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने पर बृहस्पतिवार को बधाई देते हुए कहा कि चार दशक के बाद वह स्वर्णिम पल आया है जब हमारे युवाओं ने पुराने गौरव को फिर से हासिल करने की ओर बहुत बड़ा कदम बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज पांच अगस्त की तारीख फिर एक बार हम सभी के लिए उत्साह और उमंग लेकर आई है। आज ही ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर से साबित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘करीब चार दशक बाद यह स्वर्णिम पल आया है। जो हॉकी हमारी राष्ट्रीय पहचान रही है, आज हमारे युवाओं ने उस गौरव को पुनः हासिल करने की तरफ बहुत बड़ा कदम बढ़ाया है।’’

मोदी 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों से संवाद के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में कामयाबी के बाद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से बात की और उन्हें इस अविस्मरणीय सफलता के लिए बधाई दी।

सूत्रों के अनुसार, बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि आज सिंह की दहाड़ और बुलंद हो गई है। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने लगातार हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में भी कहा, ‘‘प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत! तोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। यह नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है। हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।’’

गौरतलब है कि भारत की पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक में पदक का 41 साल पुराना सूखा समाप्त करते हुए बृहस्पतिवार को जर्मनी को चार के मुकाबले पांच गोल से हराकर कांस्य पदक हासिल कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi said on the success of the hockey team: A big step towards achieving old glory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे