यूएई में मरे भारतीय के शव की हालत का पता लगाएगी भारत सरकार, अदालत को किया सूचित

By भाषा | Updated: April 26, 2020 05:38 IST2020-04-26T05:38:42+5:302020-04-26T05:38:42+5:30

अदालत में एक याचिका दायर कर अनुरोध किया गया था कि भट्ट का पार्थिव शरीर वापस लाने का निर्देश दिया जाए, इसी पर केन्द्र सरकार अपना जवाब दे रही थी।

Modi Govt to find out the condition of dead body of Indian in UAE, court informed | यूएई में मरे भारतीय के शव की हालत का पता लगाएगी भारत सरकार, अदालत को किया सूचित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेन्द्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि हाल में संयुक्त अरब अमीरात में मरे उस भारतीय नागरिक का शव कहां और किस हालत में है, इस बारे में वह संबंधित दूतावास से पता लगाएगी। गौरतलब है कि कमलेश भट्ट की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से 17 अप्रैल को हो गयी थी। उनका शव दिल्ली हवाईअड्डे तक आया था, लेकिन आव्रजन संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उसे अबू धाबी लौटा दिया गया।

केन्द्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि हाल में संयुक्त अरब अमीरात में मरे उस भारतीय नागरिक का शव कहां और किस हालत में है, इस बारे में वह संबंधित दूतावास से पता लगाएगी।

गौरतलब है कि कमलेश भट्ट की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से 17 अप्रैल को हो गयी थी। उनका शव दिल्ली हवाईअड्डे तक आया था, लेकिन आव्रजन संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उसे अबू धाबी लौटा दिया गया।

अदालत में एक याचिका दायर कर अनुरोध किया गया था कि भट्ट का पार्थिव शरीर वापस लाने का निर्देश दिया जाए, इसी पर केन्द्र सरकार अपना जवाब दे रही थी।

याचिका में कहा गया है कि इत्तिहाद हवाईअड्डे से मालवाहक विमान से पूरे सम्मान के साथभट्ट का शव 23 अप्रैल को यूएई से दिल्ली भेजा गया। न्यायमूर्ति संजीव सचदेव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस मामले की सुनवाई की।

केन्द्र द्वारा जानकारी जुटाने के लिए समय मांगने के बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख सोमवार की तय की है। उत्तराखंड में टिहरी जिले के रहने वाले भट्ट के भाई विमलेश भट्ट ने याचिका दायर कर अपने 24 साल के भाई का पार्थिव शरीर वापस लाने का अनुरोध किया है।

Web Title: Modi Govt to find out the condition of dead body of Indian in UAE, court informed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे