2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा करने वाली मोदी सरकार बजट में बताए कि आदमनी कितनी बढ़ीः कांग्रेस

By भाषा | Published: January 29, 2020 05:07 PM2020-01-29T17:07:47+5:302020-01-29T17:07:47+5:30

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘‘ हमारी मांग है कि कृषि को लेकर जीएसटी की दर कम की जाए। कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर को पांच फीसदी तक किया जाए। कृषि उत्पादों पर भी जीएसटी कम किया जाए।’’ 

Modi Government should tell how much increase farmers income says Congress | 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा करने वाली मोदी सरकार बजट में बताए कि आदमनी कितनी बढ़ीः कांग्रेस

File Photo

Highlightsनरेंद्र मोदी सरकार इस बार के बजट में यह बताए कि पिछले कुछ वर्षों में देश के अन्नदाताओं की आमदनी कितनी बढ़ी है।पृथ्वीराज चव्हाण ने यह दावा भी किया कि किसानों की आय को दोगुना करने की सरकार की घोषणा एक ‘चुनावी जुमला’ है।

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार इस बार के बजट में यह बताए कि पिछले कुछ वर्षों में देश के अन्नदाताओं की आमदनी कितनी बढ़ी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने यह दावा भी किया कि किसानों की आय को दोगुना करने की सरकार की घोषणा एक ‘चुनावी जुमला’ है और 2022 तक इसके पूरा होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह सरकार हमेशा गोलपोस्ट बदल रही है। कभी 2022 की बात करती है तो कभी 2024 की बात करती है। वादे पूरे नहीं करने के कारण वह लोगों को भ्रमित करती है। प्रधानमंत्री और उनके साथी ऐसा करते रहते हैं।’’ 

चव्हाण ने कहा, ‘‘सरकार की ओर से 2022 में किसान की आमदनी दोगुना करने की बात की गई थी। इस घोषणा को चार साल हो चुके हैं। अब जनता जानना चाहती है कि किसान की आमदनी कितनी बढ़ी है। अब सरकार बताए कि क्या वह अब भी यह कहती है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना हो जाएगी।’’ 

उन्होंने दावा किया, ‘‘ हकीकत यह है कि यह घोषणा चुनावी जुमला थी और दूर दूर तक ऐसे आसार नहीं हैं कि 2022 तक यह पूरा हो।’’ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार की ओर से कृषि में बड़े निवेश की बात की गई थी। 2019 के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने 10 हजार कृषि उत्पादक संगठन बनाने की बात कही थी। हम आशा करते हैं कि इस बार वह बताएंगी कि कितने संगठन बने हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लागत पर 50 फीसदी न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा किया गया था। कई तिलहन उपजों पर अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य ही नहीं मिला है।’’ 

चव्हाण ने कहा, ‘‘ हमारी मांग है कि कृषि को लेकर जीएसटी की दर कम की जाए। कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर को पांच फीसदी तक किया जाए। कृषि उत्पादों पर भी जीएसटी कम किया जाए।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की आत्महत्या के आंकड़ों को छिपाया जा रहा है और अगर आंकड़े बताए जाते हैं तो वह तोड़-मरोड़कर बताए जाते हैं।

Web Title: Modi Government should tell how much increase farmers income says Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे