मोदी सरकार ने IT कंपनी के लिए जारी किया नया निर्देश, ‘घर से काम करने’ संबंधी समय-सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाया

By भाषा | Published: July 22, 2020 01:33 AM2020-07-22T01:33:40+5:302020-07-22T01:42:43+5:30

दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिए हैं।

Modi government issues new directive for IT company, extends deadline for 'working from home' till 31 December | मोदी सरकार ने IT कंपनी के लिए जारी किया नया निर्देश, ‘घर से काम करने’ संबंधी समय-सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाया

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsवर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं।केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी को ही कार्यालय जाने की अनुमति दी गई है। भारत में कोरोना वायरस के मामले मंगलवार तक 11.55 लाख को पार कर चुके हैं।

नयी दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने के लिए जारी निर्देशों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

घर से काम करने की समयावधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट में कहा, ‘‘दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है।’’

वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी ही कार्यालय जा रहे हैं।

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। www.covid19india.org के मुताबिक, मंगलवार रात 11:30 बजे तक देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 92 हजार 151 हो चुकी है।

मंगलवार को 37238 नए केस सामने आए, जबकि 670 लोगों की मौत हुई। कोरोना के कारण अब तक देश में 28769 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 10 हजार 665 है, जबकि 7 लाख 52 हजार 312 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

यह लगातार छठा दिन रहा जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 35 हजार पार की

भारत में कोरोना वायरस के मामले मंगलवार तक 11.55 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।  

Web Title: Modi government issues new directive for IT company, extends deadline for 'working from home' till 31 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे