महबूबा मुफ्ती पर PSA लगाने के पीछे मोदी सरकार ने झंडे में हरे रंग का दिया तर्क, तो PDP नेता ने JDU का झंडा शेयर कर ये पूछा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2020 12:39 PM2020-02-10T12:39:49+5:302020-02-10T12:39:49+5:30

सरकार के इस तर्क से पूर्व सीएम मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती काफी हैरान हैं। महबूबा मुफ्ती के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया गया है।

Modi government gave green flag in flag behind the imposition of PSA on Mehbooba Mufti, PDP leader asked to share JDU flag | महबूबा मुफ्ती पर PSA लगाने के पीछे मोदी सरकार ने झंडे में हरे रंग का दिया तर्क, तो PDP नेता ने JDU का झंडा शेयर कर ये पूछा 

महबूबा मुफ्ती पर PSA लगाने के पीछे मोदी सरकार ने झंडे में हरे रंग का दिया तर्क, तो PDP नेता ने JDU का झंडा शेयर कर ये पूछा 

Highlightsमुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला।PSA लगाए जाने को लेकर सरकार के डोजियर में उनकी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के झंडे पर हरे रंग का जिक्र किया गया है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर PSA लगाने के पीछे नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से कई तर्क दिए गए। डोजियर में इसके पीछे बताए गए कई तर्कों में से एक तर्क उनकी पार्टी के झंडे के हरे रंग को लेकर भी दिया गया है।

सरकार के इस तर्क से पूर्व सीएम मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती काफी हैरान हैं। महबूबा मुफ्ती के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया गया है।

मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला।  PSA लगाए जाने को लेकर सरकार के डोजियर में उनकी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के झंडे पर हरे रंग का जिक्र किया गया है।

कहा गया है कि PDP का हरा झंडा उग्रता को दर्शाता है।  इस पर महबूबा की बेटी इल्तिजा ने कहा कि भारतीय सेना की यूनिफॉर्म और बिहार में BJP की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) का झंडा भी तो हरा है।

इल्तिजा मुफ्ती ने महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, PDP और JDU के झंडों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'PDP का मूल संदिग्ध है। पार्टी का हरे रंग का झंडा उग्रता को दर्शाता है।ॉ

भारतीय सेना के अफसर हरे रंग की वर्दी पहनते हैं और उनके वाहन भी इसी रंग के हैं।  क्या वो भी उग्रता के प्रतीक हैं। अगर PDP का मूल संदिग्ध है तो BJP ने साथ मिलकर सरकार क्यों बनाई। BJP की सहयोगी JDU और PDP का झंडा देखिए। 
 

English summary :
Modi government gave green flag in flag behind the imposition of PSA on Mehbooba Mufti, PDP leader asked to share JDU flag


Web Title: Modi government gave green flag in flag behind the imposition of PSA on Mehbooba Mufti, PDP leader asked to share JDU flag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे