देश के पहले CDS के लिए मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी, सैन्य मामलों के प्रमुख होंगे चार स्टार जनरल
By भाषा | Updated: December 24, 2019 16:36 IST2019-12-24T16:34:06+5:302019-12-24T16:36:55+5:30
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि भारत में तीनों सेना के प्रमुख के रूप में सीडीएस होगा।

देश के पहले CDS के लिए मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी, सैन्य मामलों के प्रमुख होंगे चार स्टार जनरल
सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल समिति ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के सृजन को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी । 1999 में कारगिल समीक्षा समिति ने सरकार को एकल सैन्य सलाहकार के तौर पर चीफ आफ डिफेंस स्टाफ के सृजन का सुझाव दिया था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सैन्य मामलों के प्रमुख होंगे और वह चार स्टार जनरल होंगे।
Government Sources: Chief of Defence Staff will also have a second role, will be the permanent Chairman of the Chiefs of Staff Committee. In this role, the CDS will be supported by the Integrated Defence Staff. pic.twitter.com/P1GLdTobYP
— ANI (@ANI) December 24, 2019
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी । इस समिति ने सीडीएस की जिम्मेदारियों और ढांचे को अंतिम रूप दिया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि भारत में तीनों सेना के प्रमुख के रूप में सीडीएस होगा।