राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कहा- राजनीति में कोई भी हमेशा के लिए सत्ता में नहीं रहता

By मनाली रस्तोगी | Published: May 10, 2022 07:47 PM2022-05-10T19:47:35+5:302022-05-10T19:49:40+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को एक पत्र लिखा. इस पत्र के जरिये राज ठाकरे ने सीएम पर निशाना साधा और कहा कि महाराष्ट्र सरकार जिस तरह से राज्य पुलिस बल के माध्यम से मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है...क्या सरकार और पुलिस ने मस्जिदों में छिपे हथियारों और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इस तरह गिरफ्तारी अभियान चलाया?

MNS chief Raj Thackeray writes to Maharashtra CM Uddhav Thackeray | राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कहा- राजनीति में कोई भी हमेशा के लिए सत्ता में नहीं रहता

राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कहा- राजनीति में कोई भी हमेशा के लिए सत्ता में नहीं रहता

Highlightsराज ठाकरे लगातार राज्य में जारी लाउडस्पीकर विवाद को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा.

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा, "राजनीति में कोई भी हमेशा के लिए सत्ता में नहीं रहता है। सत्ता आती है और सत्ता जाती है। आपके साथ भी, यह हमेशा के लिए नहीं रहेगा...महाराष्ट्र सरकार जिस तरह से राज्य पुलिस बल के माध्यम से मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है...क्या सरकार और पुलिस ने मस्जिदों में छिपे हथियारों और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इस तरह गिरफ्तारी अभियान चलाया?"

राज ठाकरे ने अपना पत्र मराठी में लिखते हुए उसे ट्वीट किया है. बता दें कि राज ठाकरे लगातार राज्य में जारी लाउडस्पीकर विवाद को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने हाल-फिलहाल में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बालासाहेब ठाकरे के इस पुराने वीडियो में उन्हें सड़कों पर नमाज और मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर बोलते देखा जा सकता है। 

वीडियो में बाल ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं। मालूम हो, इस दौरान उन्हें ये कहते हुए भी सुना जा सकता है कि हमारी सरकार आई तो हम मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाएंगे। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा-लाउडस्पीकर विवाद को लेकर राजनीतिक उथल-पुथल जारी है।

Web Title: MNS chief Raj Thackeray writes to Maharashtra CM Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे